मुंबई पुलिस ने भोजपुरी एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर भद्दे कमेंट्स करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। खबर की जानकारी न्यूज एंजेसी एएनआई ने ट्वीट के जरिए दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए अभिनेत्री को रेप की धमकी देता था। एक्ट्रेस ने आरोपी शख्स के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही सच सामने आएगा। बॉलीवुड या फिर भोजपुरी सिनेमा के सेलेब्स अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर बिताते हैं। कभी-कभी वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं।
Mumbai: A man was arrested last night from Panvel for allegedly posting objectionable comments on social media posts of a Bhojpuri actress& giving rape threats to her over phone calls&text messages. The actress had lodged FIR against him at Malad Police Station. Investigation on. pic.twitter.com/kIO6T73wpS
— ANI (@ANI) August 4, 2018
एक्ट्रेस को धमकी भरे मैसेज या कॉल करने का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया ने भी मुंबई पुलिस से इस संबंध में गुहार लगाई थी। एक्ट्रेस के पति फरहान आजमी ने एक ट्वीट कर पुलिस से कहा था कि उनकी पत्नी, बहन और मां को एक शख्स परेशान कर रहा है। फरहान वे मुंबई पुलिस पर इस मामले पर कोई कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया था।
My wife @Ayeshatakia , mother & sisters are being harassed,threatened stalked by a litigant, @MumbaiPolice #dcpDahiya refusing to answer my calls or messages. #DahiyaIPS has illegally frozen our bank accounts Dear PM @narendramodi ji @SushmaSwaraj Pls intervene!! #betibachao
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) July 3, 2018
Thank you @DevenBhartiIPS Ji #MumbaiPolice for stepping in. I trust the Mumbai Police. 3 rotten apples cannot spoil #theappletree @CPMumbaiPolice @MumbaiPolice
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) July 3, 2018
फरहान ने लिखा, ”मुंबई, मेरी पत्नी, मां और बहन को बार-बार परेशान किया जा रहा है। डीसीपी दाहिया मेरे फोन और मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने हमारे बैंक अकाउंट गैरकानूनी रूप से फ्रीज कर दिए हैं।” कुछ के बाद ही फरहान ने एक ट्वीट कर मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया। खबरों के मुताबिक फरहान पर उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर काशिफ खान ने एफआईआर दर्ज कराई है। काशिफ ने फरहान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। यही व्यक्ति एक्ट्रेस आयशा टाकिया को परेशान कर रहा था। इसके अलावा ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘श्रीमान श्रीमती’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस दीप्ति नेवल से 3.9 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला कुछ दिन पहले सामने आया था।
