फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर दर्शकों का इंतजार अब और तेज हो गया है। इस फिल्म के जरिए शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज की बहुचर्चित जोड़ी एक बार फिर साथ आई है। असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म प्यार, बदले और अधूरी मोहब्बत की गहरी कहानी दिखाने का वादा करती है।
फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया है, जो दर्शकों को रोमियो की इमोशनल और रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखाई देती है। टीजर में हर किरदार की एक अलग पहचान दिखाई गई है, जिससे कहानी की गंभीरता और उत्सुकता दोनों बढ़ती हैं।
टीजर में नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल, अरुणा ईरानी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, के साथ शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की झलक देखने को मिलती है। सभी कलाकार अपने-अपने किरदार में प्रभावशाली नजर आते हैं और कहानी में एक अलग गहराई जोड़ते हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी। उनकी कहानी एकतरफा प्यार पर आधारित है, जिसमें जुनून, दर्द और टूटे दिल की पीड़ा साफ झलकती है। टीज़र में कहानी की तीव्रता और किरदारों की जटिल भावनाओं की झलक देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें: ‘कम खाओ लेकिन…’, 52 साल के हुए ऋतिक रोशन, जानें खुद को कैसे रखते हैं फिट
क्या है ‘ओ’ रोमियो की कहानी?
‘ओ’ रोमियो’ की कहानी अधूरे प्यार (एकतरफा मोहब्बत) की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी में प्यार, दर्द, जुनून और टूटे हुए रिश्तों के वो निशान दिखाए जाएंगे, जो समय के साथ भी मिटते नहीं हैं। अधूरी मोहब्बत कैसे इंसान की जिंदगी को बदल देती है, यही इस फिल्म का केंद्र है।
यह भी पढ़ें: ‘द राजा साब’ देख क्रेजी हुआ प्रभास का फैन, थिएटर में जला दी आग, वायरल हो रहा वीडियो
इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसे साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है। मेकर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
