Nysa Devgan: अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन अक्सर पैपराजी के कैमरों में कैद की जाती हैं। नीसा अक्सर अपने दोस्तों संग पार्टी करती हैं। हाल ही में नीसा का एक पार्टी से निकलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में उनके साथ ओरी भी दिख रहे हैं जो नीसा के क्लोज फ्रेंड हैं।

वीडियो में नीसा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग हैरान हैं, क्योंकि वो काफी बोल्ड दिख रही हैं। नीसा ने पीच कलर की मिनी ड्रेस पहनी है और उनके लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। नीसा का ये वीडियो पैपराजो वीरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, वीडियो देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय रख रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये इतनी गोरी कैसे हो गई? वहीं कई लोग दावा कर रहे हैं कि नीसा ने ड्रिंक की है।

हालांकि बहुत से लोग नीसा के सपोर्ट में भी हैं और लोगों को अपने काम से काम रखने की नसीहत दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि नीसा ने नशा नहीं किया है बल्कि सैंडल की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है।

नीसा देवगन बॉलीवुड के मशहूर कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी हैं। उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम युग देवगन है।