बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक नूतन का आज ही के दिन मुंबई में जन्म हुआ था। उन्होंने फिल्म ‘हमारी बेटी’ के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों और एक्टिंग के जरिए नूतन ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन अपने करियर से इतर नूतन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुकी थीं। एक वक्त ऐसा था, जब नूतन अपनी ही मां शोभना समर्थ को कोर्ट तक ले गई थीं। इतना ही नहीं, दोनों ने करीब 20 सालों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी।
बताया जाता है कि नूतन को उनकी मां शोभना समर्थ ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया था। लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी मां पर पैसों में हेरफेर करने का आरोप लगाया, साथ ही उनपर कोर्ट केस भी किया। इस मामले को लेकर नूतन काफी सुर्खियों में आ गई थीं। वहीं, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने यह कदम भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए किया है।
नूतन ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, “यह निर्णय लेना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। हां, मुझे इन रिएक्शन की उम्मीद भी थी कि एक बेटी अपने ही मां को कोर्ट कैसे ले जा सकती है? लेकिन यह बात मुद्दे को इतना आसान नहीं बनाती है। मुझे यह भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए करना पड़ा था।”
नूतन ने मामले के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे यह सभी संबंधित लोगों के भविष्य की रक्षा करने के लिए करना पड़ा था। खैर 1983 से ही दोनों परिवारों के बीच स्थिति बिल्कुल ठीक हो चुकी है।” बताया जाता है कि इस मामले को लेकर ही मां-बेटी के बीच 20 सालों तक बातचीत बिल्कुल भी नहीं हुई।
इससे इतर नूतन एक बार बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार को थप्पड़ मारने के लिए भी चर्चा में रह चुकी हैं। नूतन ने इस मामले को लेकर कहा था कि मुझे उन्हें उनकी जगह दिखानी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजीव कुमार ने अपने और नूतन के अफेयर की खबरें फैलाई थीं, जिससे एक्ट्रेस को काफी गुस्सा आ गया था और उन्होंने ‘देवी’ के सेट पर ही संजीव कुमार को चांटा मार दिया था।