नुसरत भरूचा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। ओटीटी लवर्स के बीच उनकी एक फिल्म का जिक्र चल रहा है। दरअसल, हाल ही में उनकी एक मूवी ने ओटीटी पर दस्तक दी है। इसमें उनके साथ सोहम शाह ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। बता दें कि एक्टर को तुंबाड़ और द शिफ ऑफ थीसियस जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है। नुसरत-सोहम की जिस फिल्म का हम जिक्र कर रहे हैं, उसने सिनेमाघरों में 5 सितंबर को दस्तक दी थी और अब फिल्म को ओटीटी पर उतारा गया है।
इस फिल्म का नाम उफ्फ ये स्यापा है। इसमें एक साधारान आदमी केसरी लाल सिंह की कहानी को दिखाया गया है, जो पत्नी, एक पड़ोसी और दो लाशों के बीच खुद को उलझा हुआ पाता है। उसकी जिंदगी में और ज्यादा परेशानी आती है, जब उसकी वाइफ उसे छोड़कर चली जाती है। केसरी लाल की वाइफ का रोल नुसरत भरूचा ने निभाया है और केसरी लाल कोई और नहीं, सोहम शाह हैं। उनकी पड़ोसन के किरदार में नोरा फतेही ने धूम मचाई है।
फिल्म की कहानी गलतफहमियों, समय के बदलाव और कुछ अजीब होने वाली घटनाओं पर आधारित है। अगर आपने अभी तक मूवी को नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। नुसरत ने हमेशा की तरह इस मूवी में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है। ओटीटी पर दस्तक देने के बाद से ही फिल्म चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, फिल्म को थिएटर रिलीज के काफी समय बाद ओटीटी पर उतारा गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के लिए क्या मुश्किल हो जाएगा बिग बॉस का खेल? इस दोस्त ने किया किनारा, बोला- ‘मुझे उल्लू…’
कब और कहां दख पाएंगे ये फिल्म?
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उफ्फ ये स्यापा को रिलीज किया गया है। 31 अक्टूबर रात बजे से ओटीटी पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। इसका लुत्फ आप घर बैठे आसानी से उठा पाएंगे। फिलहाल लोगों के बीच इसका जिक्र चल रहा है और नेटफ्लिक्स की टॉप मूवीज की लिस्ट में भी यह फिल्म अपनी जगह बनाने की राह पर निकल चुकी है। अगर आपको भी इस तरह की फिल्में देखना पसंद है, जिसमें थोड़ा मजाक और अचानक घटित होने वाली घटनाएं दिखाई जाती हैं, तो इसे जरूर देख लें।
