अभिनेता कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। नुपुर शर्मा पर जब भाजपा ने कार्रवाई की तो कमाल आर. खान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कमाल आर खान ने लिखा कि अगर नुपुर शर्मा की जगह कोई मुस्लिम ऐसा किया होता तो उसके घर पर अब तक बुलडोजर चल गया होता।

KRK ने ट्विटर पर लिखा कि ‘जो नुपुर शर्मा ने किया, अगर वही किसी मुस्लिम ने किया होता तो उसे आजीवन जेल होती, घर पर बुलडोजर भी चलता। नाम, धर्म, जाति और पद के बावजूद भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए कानून समान होना चाहिए।’ कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हमारे श्री शंकर भगवान और शिवलिंग का माजक उडाया था, वो आपने देखा नहीं, सुना नहीं?’ चेतन उपाध्याय ने लिखा कि ‘मुस्लिमों को भी हिन्दू धर्मं के लोगों का सम्मान करना चाहिए।’ दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे तो फिर हर कॉमेडियन, डायरेक्टर,  मुस्लिम पॉलिटिक्स वाले जेल में होने चाहिए।’

वर्षा पाण्डेय ने लिखा कि ‘पचास से अधिक मुस्लिम हस्तियों ने अभी कुछ दिन पहले ही शिव भगवान का मजाक उड़ाया था तो कौन सा एक्शन लिया गया था, झूठ मत बोलिए, कुछ तो शर्म कीजिए।’ अर्पण शांडिल्य ने लिखा कि ‘यासीन मलिक का नाम सुना है? सैकड़ों हत्याएं करके 32 साल से छुट्टा घूम रहा था ,क्योंकि मुसलमान था! मौलाना TV पर बैठकर शिवलिंग को गाली देते रहे ,फिर भी आज़ाद हैं ,किसी ने सर काटने की धमकी नहीं दी।’

धीरज सिंह ने लिखा कि ‘कुछ दिन पहले एक न्यूज चैनल पर किसी ने कहा था कि संसद मार्ग के सामने सारे शिवलिंग लगे हैं (ट्रैफिक बैरियर के बात कर रहा था) कुछ नहीं हुआ उसका। मनवीर सिंह नाम यूजर ने दावा करते हुए लिखा कि ‘जो नूपूर शर्मा ने कहा, हूबूहू जाकिर नाईक भी बोल चुका है तो क्या मुसलमानों के ठेकेदार मौलाना और अरब देश जाकिर नाईक के खिलाफ फतवा जारी करेंगे? जाकिर नाईक को अंदर डालेंगें?’

बता दें कि नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद नुपुर शर्मा के स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा था कि टीवी डिबेट में भगवान शिव पर अपमानजनक टिप्पणी सुनने के बाद मैने आक्रोश में कुछ बातें कहीं है। अगर मेरी बातों से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।