बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने की तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की है। स्टेबिन बेन की दुल्हनियां एक्ट्रेस की बहन बन चुकी हैं। नूपुर-स्टेबिन की जोड़ी पर फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। वेडिंग फोटोज में न्यूली मैरिड कपल ने सात फेरे लेने से लेकर मांग में सिंदुर भरने तक की पूरी झलक दिखाई है। सोशल मीडिया पर आते ही दोनों की तस्वीरों ने सुर्खियां बटोर ली है।

11 जनवरी को नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने उदयपुर में पहले व्हाइट वेडिंग की। इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की। फाइनली अब दोनों ने अपनी शादी की झलक प्रशंसकों को दिखा दी है। हर कोई उनकी वेडिंग फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो गया है।

शादी की आउटफिट में नूपुर बेहद प्यारी लग रही हैं। इस खास दिन के लिए उन्होंने रेड और पीच कलर के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना। उन्होंने सिर पर पल्लू भी रखा और हैवी ज्वैलरी के साथ अपनी लुक को पूरा किया। इस लुक में उनकी जितनी तारीफ कि जाए, वो कम ही है।

यह भी पढ़ें: ‘अब स्तर से नीचे नहीं जाएं…’ प्रेमानंद महाराज ने कुमार सानू को दी खास नसीहत, सिंगर हुए भावुक
नूपुर के दुल्हे राजा की लुक की बात करें, तो स्टेबिन बेन ने व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ सिर पर पगड़ी पहनी। खास बात है कि लुक के मामले में स्टेबिन अपनी दुल्हन से बिल्कुल कम नहीं लग रहे थे। दोनों की वेडिंग लुक पर सेलेब्स समेत प्रशंसकों ने बेशुमार प्यार लुटाया है।

वरमाला पहनाने की इस तस्वीर में नूपुर और स्टेबिन एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं, और इस दौरान दोनों हंसते हुए अपने पार्टनर को निहारते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरों पर खुशी साफतौर पर देखने को मिल रही है।

इस तस्वीर में स्टेबिन अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कृति सेनन भी तस्वीर में नजर आईं, और उन्होंने नूपुर का मांग टीका संभाला। सोशल मीडिया पर हर किसी के बीच नूपुर की शादी की तस्वीरों का जिक्र चल रहा है।
