ACP प्रद्युमन, दया और अपनी टीम के अन्य मेंबर्स के साथ एक बार फिर लौट रहे हैं। प्रतिष्ठित टीवी शो ‘सीआईडी’ फिर आने वाला है। इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार भी नहीं करना है, क्योंकि ये मोस्ट अवेटेड शो कल यानी 21 फरवरी से शुरू हो रहा है। मगर इस बार कुछ बदलाव हुए हैं, इस बार ये  शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है।

कब और कहां देखें CID

बता दें कि आपका ये पसंदीदा शो ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म (Netflix) पर आने वाला है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ घंटों पहले नए सीजन का नया प्रोमो भी शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है, “सीआईडी अब नेटफ्लिक्स के दरवाजे पर भी। कल से देखिए नए सीजन के सारे रिलीज एपिसोड्स नेटफ्लिक्स पऱ भी। साथ ही नए एपिसोड हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे।”

इसका मतलब ये है कि दर्शक दूसरे सीजन के अब तक के 18 एपिसोड 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिर 22 फरवरी से हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नए एपिसोड देख सकते हैं।

https://x.com/NetflixIndia/status/1892538741774037177

टीवी पर जारी रहेगा शो

इसके अलावा ये शो ‘सीआईडी’ ​​सोनी एंटरटेनमेंट पर टीवी पर प्रसारित होता रहेगा। अगर किसी वजह से ये टीवी पर मिस हो जाए तो इसे सोनी लिव पर भी देख सकते हैं। सीआईडी ​​ने हाल ही में छह साल बाद वापसी की है। टीवी स्क्रीन पर लौटने पर, एसीपी प्रद्युम्न की भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम ने कहा, “शो के इस सीजन में दया-अभिजीत का बॉन्ड, जो एक समय अटूट था, टूट गया है और दोनों एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं।”

CID की नींव हिल चुकी है  और ACP प्रद्युम्न की दुनिया में भी बड़ा बदलाव आ चुका है। छह साल बाद एसीपी प्रद्युम्न के रूप में वापसी को शिवाजी साटम ने अवास्तविक एहसास बताया। उन्होंने कहा कि इस किरदार को इतना प्यार मिला है। साथ ही उन्होंने दर्शकों से वादा किया है कि नए सीजन में दिल थामकर रखने वाला सस्पेंस मिलने वाला है। 

Shark Tank India 4 में आने से 20 दिन पहले हुई पिचर की पत्नी की मौत, ‘शार्क’ विनीता सिंह से नहीं मिली कोई सिम्पेथी मगर…