Sapna Choudhary: सपना चौधरी के आए दिन फैंस के बीच चर्चे होते रहते हैं। लेकिन एक वीडियो सामने आया जिसे देख सपना के कम उनके बॉडीगार्ड्स की ज्यादा तारीफें हो रही थीं। जी हां, सपना चौधरी एक जगह डांस लाइव परफॉर्मेंस करने पहुंची थीं। इस डांस वीडियो में सपना चौधरी अपने धमाकेदार डांस से फैंस का दिल जीतती दिखीं। लेकिन सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो लोगों ने देखा तो लोग सपना चौधरी के गार्ड्स पर गौर फरमाने लगे। कहा जाने लगा कि ये बॉडीगार्ड्स सपना चौधरी के इर्द-गिर्द होते हैं। लेकिन भटकते नहीं अपना काम बड़ी ही दृढ़ता के साथ करते हैं।

सपना के बॉडीगॉर्ड्स को लेकर लोग कहते नजर आए- ‘मुझे ये बात बहुत अच्छी लगी कि सपना के बॉडीगार्ड्स उनकी कितनी रिस्पेक्ट करते हैं।’ सपना के फैंस कहते नजर आए- ‘सपना कैसे भी डांस मूव्स करें, लेकिन बॉडीगार्ड्स उनकी तरफ आंख उठाकर नहीं देखते। उनकी नजर लोगों पर होती है ताकि सपना सेफ रहे।’ किसी ने लिखा- ‘सपना चौधरी कैसे भी नाचे लेकिन गार्ड्स अपनी नजर सामने खड़े लोगों पर बनाए रहते हैं।’ ऐसे मे ंलोग इन बॉडीगार्ड्स को हेट्स ऑफ कहते नजर आए। देखें सपना चौधरी का ये वीडियो:-

सपना चौधरी का डांस पसंद करने वाले फैंस उन्हें ‘देसी क्वीन’ कहकर बुलाते हैं। सपना चौधरी डांस करते वक्त अपने ड्रेसिंग सेंस का खयाल रखती हैं जो कि उनके फैंस को बहुत भाता है। जब कभी सपना सूट के अलावा कोई और ड्रेस पहन लेती हैं तो फैंस उन्हें कहते नजर आते हैं कि वह सूट में ही अच्छी लगती हैं और कंफर्टेबल होकर डांस कर पाती हैं।

सपना चौधरी पिछले दिनों हॉट पैंट में टिकटॉक पर डांस करती दिखी थीं। ऐसे में सपना चौधरी का ये रूप उनके चाहने वालों को बिलकुल पसंद नहीं आया था। फैंस कहते दिखे थे कि वह कपड़े बदल लें। हालांकि सपना के सच्चे फैंस उनके सपोर्ट में बोलते दिखे -‘सपना का जो मन करेगा वह वही पहनेंगी। कोई उन्हें कुछ नहीं कह सकता।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)