कोरियोग्राफर और एक्टर धनश्री इस वक्त क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। जब से उनके अलग होने की खबर सामने आई थी, तभी से लोगों ने धनश्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। किसी ने कहा कि उन्होंने फेमस होने के लिए चहल से शादी की थी तो कोई कह रहा था कि पैसों के लालच में की है। अब जब दोनों का तलाक फाइनल हो गया है तो अब एलिमनी के लिए धनश्री को भला बुरा कहा जा रहा है।
धनश्री ने युजवेंद्र चहल से 22 दिसंबर, 2020 को शादी की थी और 20 फरवरी 2025 को दोनों का तलाक हो गया। मगर इन सालों में वो केवल 18 महीने ही साथ रहे और फिर उनके बीच दूरियां आ गई। अब तलाक फाइनल होने पर ये बात सामने आ रही है कि युजवेंद्र चहल को एलिमनी के रूप में मोटी रकम चुकानी पड़ी है। कहा जा रहा है कि धनश्री ने एलिमनी में 4.75 करोड़ रुपये लिए हैं, जिसमें से 2.5 करोड़ उन्हें दे दिए गए हैं और बाकी मिलने बाकी है।
ऐसे में कुछ लोग धनश्री को गोल्ड डिगर, लालची, बेवफा, चीटर, नचनिया और भी काफी कुछ बोल रहे हैं। चहल के सपोर्टर कह रहे हैं कि धनश्री ने सोच समझकर उन्हें फंसाया था और अब पैसे लूट रही हैं। मगर दोनों के पुराने इंटरव्यू पर नजर डाली जाए तो उसमें साफ-साफ बताया गया है कि दरअसल चहल ने धनश्री को अप्रोच किया था और उन्होंने ही उनसे शादी करने की इच्छा भी जताई थी।
डांस सीखने के बहाने शुरू की थी बात
रणबीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में धनश्री और युजवेंद्र चहल दोनों आए थे, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर ढेर सारी बातें की थी। धनश्री ने युजवेंद्र को हार्डवर्किंग कहते हुए बताया था कि कैसे वो उनके अच्छे स्टूडेंट भी थे। धनश्री ने बताया कि वो क्रिकेट बहुत पसंद करती हैं, लेकिन जब उन्होंने क्रिकेट देखना छोड़ा तभी युजवेंद्र चहल ने अपना डेब्यू किया। लॉकडाउन में चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री को मैसेज किया था तो उन्हें ये नहीं पता था कि ये मैसेज एक क्रिकेटर का है। धनश्री ने कहा था, “जब उन्होंने मैसेज किया कि डांस क्लास स्टार्ट करना है तो मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि यूजी चहल कौन है। तो मैंने बोले अगर सच में कोई स्टूडेंट सीखना चाहता है तो मैं बहुत प्रोफेशनल हूं, मुझे अच्छ लगा और ये सच में अच्छे से डांस भी कर रहे थे। मतलब अगर मैं होमवर्क भी देती थी कि ये हैं स्टेप्स कर लेना तो प्रैक्टिस भी चल रही थी उनकी। तो वो वीडियो भेजा करते थे और पूछते थे कि मैं कहां अच्छा कर सकता हूं। इसलिए शायद क्लासेस दो महीना भी चले।”
चहल ने शुरू किया था फ्लर्ट
रणबीर इलाहाबादिया ने धनश्री से सवाल किया कि यूजी ने उनके साथ फ्लर्ट कैसे किया? साथ ही ये भी पूछा कि क्या उन्हें पता चल रहा था कि वो उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं? इस पर धनश्री ने कहा, “उन्होंने मुझे पूछा कि यार लॉकडाउन में भी तुम काम कर रही हूं, मैंने कहा हां मुझे बिजी रहना पड़ता है, मुझे ऑनलाइन क्लासेस लेनी पड़ती हैं, या खुद के वीडियो बनानी पड़ती है। तो मैंने कहा नहीं सैटरडे मैं दोस्तों के साथ बैठती हूं, हम वर्चुअली मिलते हैं और बात करते हैं…तो उन्होंने कहा ‘क्या तुम अपना एक सैटरडे मुझे दे सकती हो’?” इसके साथ ही धनश्री ने बताया था कि चहल ने उन्हें बहुत ही अच्छी तरह अप्रोच किया था।
धनश्री ने ये भी बताया कि युजवेंद्र ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। धनश्री का इस इंटरव्यू से एक छोटा सा क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो चहल के बारे में कह रही हैं, “इसने सीधा कहा कि मुझे शादी करनी है। मैंने कहा क्या? मुझे अब भी याद है मैंने अपनी मॉम को जाकर बोला, मेरी लाइफ में कभी ऐसा नहीं था कि शादी करनी है या कोई प्रेशर था…”
इस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को भी मैसेज करते थे चहल
सोशल मीडिया पर जाना माना चेहरा सीमा कन्याल ने एक पॉडकास्ट में बिना चहल का नाम लिए बड़ा खुलासा किया है। उनके चैटबॉक्स का स्क्रीनशॉट भी इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें युजवेंद्र ने कई मैसज किए हैं, लेकिन उन्हें रिप्लाई नहीं दिया गया है। सीमा ने कहा, ” मैं नाम तो नहीं बताउंगी लेकिन इतना बोल सकती हूं कि यहे क्रिकेटर एक लेग स्पिनर है और हाल ही में काफी चर्चा में रहा है।” सीमा ने ये भी कहा कि हर रोज ये क्रिकेटर गुड मॉर्निंग के साथ लंबे चौड़े मैसेज भेजता रहा। भले ही उन्होंने नाम ना बताया हो, लेकिन लेग स्पिनर और चर्चा में रहने वाली बात से लोगों ने पता लगा ही लिया कि वो युजवेंद्र की बात कर रही थीं।
युजवेंद्र ने भी धनश्री को बताया लालची?
धनश्री और युजवेंद्र का तलाक 20 मार्च, 2025 को फाइनल हो गया है। मगर अलग होते-होते युजवेंद्र ने भी धनश्री पर तंज कसा था। वो कोर्ट में ऐसी टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे, जिसकी खूब चर्चा हुई। जब वो कोर्ट में पहुंचे तो उन्होंने ब्लैक जैकेट पहनी थी, लेकिन जब वो बाहर आए तो उनकी जैकेट हाथ में थी और टीशर्ट पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था Be Your Own Sugar Daddy, आगे ये लिखा था और टीशर्ट के पीछे था They Come and Go… अब उन्होंने ऐसा क्यों किया ये तो नहीं पता, लेकिन लोगों ने इसे धनश्री के खिलाफ इस्तेमाल किया।
यूजी के सपोर्टर्स का कहना था कि वो धनश्री को उनकी सच्चाई दिखाना चाहते थे। मगर इसे लेकर कई लोग धनश्री के सपोर्ट में आए और बताया कि वो युजवेंद्र से मिलने से पहले भी खुद पैसा कमाती थीं। बता दें कि धनश्री प्रोफेशन से एक डेंटिस्ट हैं और एक बेहतरीन कोरियोग्राफर भी हैं। इसके साथ ही वो एक्ट्रेस हैं और तलाक के दिन ही उनका एक गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ भी रिलीज हुआ। जिसे लोगों ने धनश्री का मास्टर स्ट्रोक बताया।