दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी, बेहतरीन अंदाज और लुक की वजह से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है।
एक एक्टर होने के साथ-साथ राजेश खन्ना निर्देशक और निर्माता भी थे। ‘आराधना’, ‘इत्तेफाक’ से लेकर ‘बंधन’, ‘महबूब’, ‘खामोशी’ और ‘आन मिलो सजना’ तक उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कई सुपरहिट फिल्में देने वाले काका ने कभी राजनीति भी ज्वॉइन की थी और 1991 से 1996 तक नई दिल्ली लोक सभा सीट से कांग्रेस सांसद भी रहे।
बाद में उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। राजेश खन्ना का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा। राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू दोनों लवबर्ड थे और लोगों को लगता था कि दोनों साथ रहेंगे। लेकिन इसी बीच उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली और हर तरफ हलचल मच गई।
मुमताज ने इंटरव्यू में किया था खुलासा
वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जिनकी शादी की खबर सुनकर काका फूट-फूट कर रोए थे। वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मुमताज थीं। राजेश खन्ना और मुमताज ने तकरीबन 10 फिल्मों में साथ में काम किया। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। वहीं एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया था कि राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि मुमताज किसी भी और हीरो के साथ काम करें। ‘आपकी कसम’, ‘सच्चा झूठा’.. सहित कई फिल्मों में राजेश और मुमताज साथ नजर आए थे।
मुमताज की शादी की खबर सुनकर टूट गए थे राजेश खन्ना
दरअसल मुमताज ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि लोग ऐसा कहते हैं, हालांकि मैं यहां नहीं थी, लेकिन उनके करीबी लोगों ने मुझे बताया कि जब मैंने शादी की और भारत छोड़ दिया, काका ने कहा, “मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है। ” उन्होंने मुझे बहुत याद किया, क्योंकि हमने दोनों की कमाल जोड़ी इतनी अच्छी तरह से इतनी अच्छी जोड़ी बनाई। एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि परिवार ने काका की बहुत अच्छी तरह से देखभाल की. यहां तक कि मुझे उनकी याद आती है। जब मैं उन्हें टीवी पर देखती हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है कि इतनी जल्दी चले गए। बता दें कि मुमताज़ ने 1974 में युगांडा के व्यवसायी मयूर माधवानी के साथ शादी के बंधन में बंधी और उनकी दो बेटीयां नताशा और तान्या हैं।