Nora Fatehi Video Viral: मॉडल और डांसर नोरा फतेही के डांस वीडियो का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। बीते साल ‘सत्यमेव जयते’ का रिलीज हुए गाने ‘दिलबर-दिलबर’ को यू-ट्यूब पर 16 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘दिलबर’ गाने के बाद ही नोरा फतेही ही फैन-फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ था। नोरा अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करने वालीं नोरा फतेही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोरा एक घूमने वाले दरवाजे से टकरा जाती हैं।
नोरा फतेही ने वीडियो के साथ अपने दोस्तों और फैन्स को एक चैलेंज भी दिया है। नोरा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि वीडियो को देखने के बाद आप इसका कैप्शन बताएं। जिसका कैप्शन सबसे अच्छा होगा, उसे वह इस्तेमाल भी करेंगी। वीडियो में नोरा फतेही काला चश्मा लगाए हुए नजर आ रही हैं। पीछे घूमने वाले दरवाजे के जरिए अंदर जाने की नोरा कोशिश कर रही हैं। लेकिन जैसी ही वह दरवाजे के पास जाती हैं तो वह उससे टकरा जाती हैं। दरवाजे से टकराने के बाद वह जोर से हंसती भी हैं। वीडियो को देखने से साफ पता लगता है कि नोरा एक स्टाइलिश वीडियो बनाने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन दरवाजे से टकरा जाने के कारण यह फनी वीडियो बन गया। वीडियो को पांच घंटे में 4 लाख 84 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
बता दें कि नोरा फतेही टीवी के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस का भी हिस्सा भी रह चुकी हैं। इस वक्त नोरा अपनी दो अपकमिंग फिल्मों में काफी बिजी हैं। पहली सलमान खान स्टारर ‘भारत’ और दूसरी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ‘स्ट्रीट डांसर’ में नोरा फतेही नजर आएंगी। इसके अलावा नोरा ने टी-सीरीज के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट भी साइन किया है।
