Nora Fatehi Street Dancer: बटला हाउस में अपने जबरदस्त डांस से फैंस को चौंकाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये वीडियो दरअसल उनकी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर (Street Dancer) का है। चंद सेकेंड के इस वीडियो में अपनी अगली फिल्म के इन प्रोग्रेस वीडियो को शेयर करते हुए नोरा ने लिखा है कि आप मेरे इस वीडियो को पूरा देखने के लिए बने रहिए। इस वीडियो में नोरा का लुक स्ट्रीट डांसर जैसा एग्रेसिव नजर आ रहा है।

सत्यमेव जयते, स्त्री, भारत और बाटला हाउस जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचाने के बाद अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) नई मूवी स्ट्रीट Street Dancer 3D के जरिए अपने फैंस के दिल में छाने को तैयार हैं। आपको बता दें कि नोरा अपने बेली डांस को लेकर हमेशा से जानी जाती हैं। इस नए वीडियो में नोरा के लुक की बात करें तो उन्होंने स्ट्रीट ब्वॉय जैसा जींस टीशर्ट पहना है और पोनी टेल चोटी को भी डांस स्टेप का हिस्सा बनाया है। उनका डांस स्टेप एक फाइटर स्टाइल में नजर आ रहा है। आपको बता दें कि नोरा के इस वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Street Dancer मूवी को रेमो डीसूजा अपने निर्देशन में बना रहे हैं। इसमें नोरा फतेही की भी खास भूमिका है। इसके अलावा इस मूवी में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। अभी तक यही माना जा रहा है कि यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 तक रिलीज की जाएगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)