Making Of O Saki Saki: 15 अगस्त को जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म बटला हाउस रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने काफी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म का सब्जेक्ट तो पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ था लेकिन फिल्म में नोरा फतेही पर फिल्माया गया ओ साकी साकी रे सॉन्ग भी इस फिल्म को खासे चर्चा में रखा हुआ है। अब इस गाने का मेकिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसको लेकर नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंटप पर एक लंबा नोट लिखा है। पोस्ट के साथ वह वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह साकी साकी सॉन्ग में फिल्माए फायर सीन की प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं। नोरा ने पोस्ट में लिखा है कि इस फायर सीन को करने के लिए उनके पास सिर्फ दो दिनों का ही समय था। लेकिन कड़ी प्रेक्टिस के साथ वह इसे करने में कामयाब हुई।
नोरा ने लिखा कि, ‘यह सचमुच ओ साकी साकी की शूटिंग से एक दिन पहले का था। मेरे पास फायर डांस करने की टेक्निक को जानने के लिए केवल 2 दिन थे। जैसा कि आप इस वीडियो देख सकते हैं! इस दौरान मेरा दिल दौड़ रहा था और मुझे काफी पसीने आ रहे थे! लेकिन बहुत कम समय में मैंने तकनीक का पता लगाने में कामयाब रही। नोरा ने आगे लिखा, मैंने आग के साथ डांस करने के डर के बावजूद अपना दृढ़ संकल्प रखा और वह भी इतने भारी प्रॉप के साथ। अब एक नये कौशल को सीख कर गर्व महसूस करती हूं। मैं हमेशा फायर डांस से मोहित होती रही हूं लेकिन इस करने का साहस मैंने कभी नहीं की। हालात ने मुझे एक नई सीख दी।’
बता दें नोरा जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘बाटला हाउस’ में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी, जिसके बोल हैं ‘ओ साकी साकी। 14 जुलाई को रिलीज किया गया यह गाना अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 80 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अब इस गाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे टी सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो में नोरा के प्रेक्टिस और रियल में फिल्माया गए सीन्स को दिखाया गया है। नोरा ने कितनी मेहनत की है इस गाने के लिए वीडियो उसका गवाह है।