Nora Fatehi: ‘दिलबर-दिलबर’ और ‘साकी-साकी’ गाने से नोरा फतेही ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। अब नोरा का एक और नया गाना आया है और आते ही ये पैपी सॉन्ग सोशल मीडिया पर छा गयाहै- पेपेटा। नोरा के डांस मूव्स का हर कोई दीवाना है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा था जब नोरा को उनके दोस्त चढ़ाया करते थे कि वह एक बैड डांसर हैं।

नोरा खुद बताती हैं- ‘अगर आप मुझसे 10 से 15 साल पहले पूछते कि क्या मैं कभी एक डांसर बनूंगी या मेरे डांस का हर कोई कायल होगा तो शायद मैं हंस पड़ती। स्कूल में मेरे डांस पर सब लोग हंसा करते थे। मुझसे कहा जाता था कि मुझे डांस करना नहीं आता। मेरी खिल्ली उड़ाई जाती थी।’ कनाडा में पैदा हुईं नोरा फतेही आगे कहती हैं- ‘मैं कोशिश करती थी कि मेरे साथी और मेरा ग्रुप हो, मैं ऐसे लोगों के बीच रहूंथ।

स्कूल में शानदार डांसर लड़कियां होती थीं मैं उनके साथ फ्रेंडशिप करना चाहती थी। मैं उनकी नकल भी किया करती थी। लेकिन वह लोग मुझसे दोस्ती करने से मना कर देते थे। मुझे एक-एक बार कहा गया था कि मेरा डांस उनके लेवल का नहीं है।’ बता दें, इससे पहले नोरा का एक और गाना आया था। गाने में उरी स्टार विक्की कौशल भी थे। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।

नोरा कहती हैं- ‘मुझे अच्छा लगता है कि लोग अब मुझे इतना प्यार करते हैं। इंडस्ट्री में नई होने के बाद भी प्रोड्यूसर्स को मुझपर विश्वास है। जबकि मैं बाहर से आई हूं फिर भी मुझपर भरोसा जताया  जाता है। ये मैंने स्ट्रगल के बाद अचीव किया है।’ बता दें, नोरा अब तक कई सारे बॉलीवुड हिट गानों में डांस कर चुकी हैं जैसे राजकुमार राव की फिल्म स्त्री के कमरिया गाने में, बाटला हाउस के साकी साकी, सत्यमेव जयते के दिलबरदिलबर गाने में नोरा का जबरदस्त डांस देखने को मिला।

लगातार फ्लॉप फिल्मों से टूट गई थीं नुशरत भरूचा, बदली किस्मत तो लग गई फिल्मों की झड़ी

(और Entertainment News पढ़ें)