मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ इन दिनों काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस ने शो में अपने जीवन को लेकर खुलकर बात की। आने वाले एपिसोड के प्रोमो में मलाइका को फिल्ममेकर एंड होस्ट करण जौहर (Karan Johar) और एक्टर-डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ दिखाया गया। प्रोमो मलाइका उन्हें ये कहती दिखीं कि ये शो उनका है करण का नहीं।

पहले करण पर भड़कीं मलाइका
मलाइका हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। इसे लेकर करण जौहर ने उनसे सवाल किया। प्रोमो में दिखाया गया कि करण, मलाइका से कहते हैं वह इतने बड़े टॉपिक का हिस्सा हैं, इसे लेकर उन्हें कैसा लगता है। करण उनसे पूछते हैं कि मलाइका शादी कब कर रही हैं? ये सुनकर मलाइका जवाब देने से मना कर देती हैं। मलाइका कहती है,”यह मेरा सोफा है, तुम्हारा सोफा नहीं है।”

प्रोमो में आगे दिखाया गया नोरा फतेही (Nora Fatehi) को लेकर मलाइका कहती हैं कि उनका मिजाज कभी गर्म, कभी नर्म रहता है। उन्हें मूड स्विंग होता रहता है।

शो बीच में छोड़ चली गईं नोरा फतेही
आगे दिखाया गया कि मलाइका, टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) से मिलती हैं। मलाइका कहती हैं,”मैंने इनके साथ काम किया है, मुझे लगता है उनका मूड बदलता रहता है।”

टेरेंस कहते हैं कि दोनों एक्ट्रेसेस को ‘छैंया-छैंया’ गाने पर डांस करना चाहिए। इस दौरान नोरा के हावभाव अलग दिखते हैं। वह कहती हैं,”मैं खुद को अहमितय देती हूं, ये आप जानते हो।” ये कहते ही नोरा वहां से उठकर चली जजाती हैं। इस दौरान मलाइका उनके जाने पर खास रिएक्ट नहीं करतीं, वहीं टेरेंस उन्हें रोकने के लिए पीछे-पीछे जाते हैं।

आगे क्या हुआ ये तो पूरा एपिसोड देखने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। कुछ को लग रहा है कि ये सब स्क्रिप्टेड है और हम रियल देखना चाहते हैं। वहीं कुछ ने इसे एक्टर्स की ओवर एक्टिंग बताया है।