नोरा फतेही पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। सुष्मिता सेन के हिट नंबर दिलबर में अपनी डांसिग स्किल्स से वे तहलका मचा चुकी हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के इस डांस नंबर को 20 मिलियन लोगों ने एक दिन में ही देख लिया था।  ट्वीटर पर ये गाना अपने रिलीज़ होने के 24 घंटों बाद भी टॉप ट्रेंड में बना हुआ था।

नोरा ने इस गाने से सुर्खियां ही नहीं पाई हैं बल्कि कई प्रोड्यूसर्स भी अब उन्हें कई ऑफर्स दे रहे हैं। नोरा को हाल ही में सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘भारत’ में कास्ट किया गया है। प्रियंका चोपड़ा के इस फिल्म से हटने के बाद कैटरीना कैफ की भी इस फिल्म में एंट्री हुई है। गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान के छोटे भाई का किरदार फिल्म ‘तितली’ फेम शशांक सनी अरोड़ा निभा रहे हैं, इसके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

दिलबर सॉन्ग में नोरा

नोरा को फिल्म ‘भारत’ के अलावा भी दो फिल्मों में डांस नंबर्स के ऑफर आए हैं। सैफ अली खान की फिल्म ‘बाज़ार’ के अलावा उन्हें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘स्त्री’ में भी एक डांस नंबर ऑफर हुआ है। अपनी हालिया सफलता के बाद नोरा ने अपनी फीस को बढ़ाने का फैसला भी कर लिया है। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म डार्क नाइट में जोकर का किरदार का कहना था – ‘अगर आप किसी काम में अच्छे हो तो उसे कभी भी फ्री में मत करो।’ नोरा भी शायद हीथ लेजर के इस किरदार के पदचिन्हों पर चल रही हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/