Nora Fatehi: ‘साकी-साकी’ गर्ल नोरा फतेही अपने गजब के डांसिंग स्टाइल के चलते इन दिनों सबकी नजरों में हैं। बॉलीवुड में आते ही एक्ट्रेस ने अपने गजब के मूव्स से सबको अपना दीवाना बना दिया। नोरा अपने डांसिंग स्किल्स को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। खुद नोरा कहती हैं कि जब भी कोई डांस बेटेल उनके सामने आती है वह खुद को काफी सीरियस मोड में रखती हैं। हाल ही में नोरा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में नोरा फतेही एक टीवी शो में कैजुअल कपड़ों में ही डांस के जलवे बिखेर रही हैं।
नोरा फतेही को डांस के प्रति इतना पैशेनेट देख कर फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं। नोरा ने ये वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए नोरा लिखती हैं- ‘किसी ने मुझे कहा ‘डांस की जंग’ मैंने साकी को जोरदार तरीके से पकड़ लिया। (आप देख सकते हैं, मैं अपनी डांस बेटल को काफी सीरियसली लेती हूं।)’ नोरा ने इस वीडियो में ऑफ व्हाइट स्किनी आउटफिट पहना है। साथ ही नोरा ने उसके ऊपर ब्लू डेनिम शर्ट डाला है। नोरा का ये कैजुअल स्टाइल फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही नोरा का डांस तो और गजब है देखें:-
बता दें, नोरा फतेही काफी मेहनत करने के बाद आज यहां पहुंची हैं। नोरा बताती हैं कि एक वक्त था जब वह स्ट्रगल कर रही थीं। उस वक्त लोगों ने उनका काफी फायदा उठाया। उन्होंने बताया- कनाडा से होने के चलते मुझे हिंदी की पहले दिक्कत आती थी ऐसे में मेरे काफी पैसे खर्च हुए।’ बीते साल नोरा ने एक के बाद एक बॉलावुड में हिट नंबर दिए। दिलबर-दिलबर और ‘साकी-साकी’ फ्लोर पर आते ही छा गए। इन दोनों गानों को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।
