Nora Fatehi and Salman Khan Song: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भारत’ से एक और गाना सामने आया है- ‘तुरपया’। इस गाने में सलमान खान के साथ एक बार फिर से नोरा फतेही डांस करती दिख रही हैं। इस गाने में भी नोरा फतेही का अंदाज काफी बोल्ड और बेबाक दिख रहा है। सलमान खान के साथ नोरा पहले भी इसी फिल्म के गाने ‘स्लो मोशन’ में नजर आ चुकी हैं। ये गाना भी दर्शकों के बीच धूम मचा चुका है। ऐसे में अब नोरा और सलमान खान इस पंजाबी तड़के वाले गाने में दिखाई दे रहे हैं।
तुरपया सॉन्ग में नोरा फतेही के बोल्ड मूव्स बेहद शानदार हैं। नोरा इस गाने में श्वेत कपड़ों में तो कभी फ्लॉरल ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं सलमान खान नेवी मर्चेंट का ड्रेस पहने दिख रहे हैं। इस गाने को विशाल शेखर ने बनाया है जिसे गाया सुखविंदर सिंह ने है। लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं। म्यूजिक के प्रोड्यूसर अभिजीत नलानी हैं, जिसे सलमान खान और नोरा पर फिल्माया गया है। देखें फिल्म Bharat का नया गाना Turpaya:-
गाने को देख लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सलमान खान के फैन्स को उनका ये गाना बहुत पसंद आया है। इस गाने में सलमान के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।बता दें, सलमान अपने फैन्स के लिए ईद के खास मौके पर फिल्म ‘भारत’ ला रहे हैं।
सलमान खान स्टारर ये फिल्म 5 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान के अलावा सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, तब्बू, कैटरीना कैफ और नोरा फतेही भी हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)