एल्विश यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेव पार्टी आयोजित करने और उनमें सांपों का जहर सप्लाई करने वाले मामले में नोएडा पुलिस ने एक बार फिर एल्विश पर शिकंजा कस लिया है। पुलिस ने एल्विश और अन्य 7 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की एक चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने सूरजपुर कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 24 गवाहों के बयान दर्ज हैं।

इसके साथ ही इस चार्जशीट में बताया गया है कि एल्विश यादव का सपेरों के साथ संपर्क था और इसके लिए पुलिस ने कुछ सबूत भी जुटा लिए हैं। पुलिस का कहना है कि एल्विश न केवल सपेरों के साथ संपर्क में थे, बल्कि जहर की सप्लाई और खरीद में भी शामिल थे। इसके साथ ही खुलासा हुआ है कि एल्विश यादव ने सांप के जहर की सप्लाई के लिए वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल किया था।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले से जुड़ी वीडियो, कॉल की डिटेल और कई सबूत के आधार पर चार्जशीट तैयार की है। इसके साथ ही एल्विश पर लगी एनडीपीएस की धाराओं को भी आधार बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जो इस मामले में एल्विश के साथ मिले हुए थे उन लोगों ने भी इसकी पुष्टि की थी। इस मामले में पुलिस, डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन टॉक्सिकोलॉजी के विशेषज्ञ की सलाह भी ले रही है।

बता दें कि एल्विश के खिलाफ पिछले साल नंवबर में PFA के अधिकारी ने सांपों के जहर की सप्लाई का आरोप लगाया था। एल्विश के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 में मामला दर्ज था। कुछ महीनों बाद हाल ही में 17 मार्च को एल्विश की गिरफ्तारी हुई थी। उन्होंने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था,  यूट्यूबर को पांच दिन जेल में बिताने के बाद बेल मिली थी।

जेल से बाहर आने के बाद एल्विश ने वीडियो बनाकर सबको बताया था कि उन्होंने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है। उन्हें फंसाया जा रहा है और ऐसा कौन कर रहा है वो ये जानते हैं।