दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं और कुछ दिन पहले वो अपनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंची थीं। दीपिका ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और इसके साथ मैचिंग हील्स पहनी थी। दीपिका का बेबी बंप और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था। हालांकि लोगों को इस हालत में उनका हील्स पहनना सही नहीं लगा और वो एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। अब ऋचा चड्ढा जो खुद मां बनने वाली हैं, उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दीपिका पादुकोण का समर्थन करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो होने वाली मां को अपने तरीके से जीने का अधिकार होने की बात कर रहा है। वो कह रहा है कि उन्हें जिस चीज में कंफर्टेबल लग रहा है उन्हें वैसे रहने देना चाहिए। इसपर ऋचा चड्ढा ने लिखा, “नो यूटरस, नो ज्ञान।” मतलब जिसके पास यूटरस नहीं उसे ज्ञान नहीं देना चाहिए।

सोनाक्षी के ट्रोल्स को भी दिया जवाब

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस इंटरफेथ मैरिज के लिए लोग कपल को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस शादी को हेटर्स ने लव जिहाद तक बता दिया है। ऋचा चड्ढा जो सोनाक्षी के साथ ‘हीरामंडी’ में नजर आ चुकी हैं, उन्होंने ट्रोल्स को जमकर फटकार लगाई है।

ऋचा ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “प्रिय सोना और जहीर! मैं आपकी सादगी, एक-दूसरे के लिए आपके कमिटमेंट से प्रभावित हूं और मैं बहुत खुश हूं कि आप अपनी दुनिया में खुश हैं। आपके साथ फोटो नहीं खींच सकी क्योंकि आप बहुत व्यस्त थे, लेकिन अली और मुझे आप दोनों का अंदाज बहुत पसंद है!”

ऋचा ने आगे लिखा, “9वें महीने में भीड़ में जाने का साहस करवाने के लिए आपका प्यार! आप एक अद्भुत जोड़ी बनी रहे और बुरी नजर वाले तेरा मुंह फालतू। आप दोनों को प्यार। एक शानदार पार्टी के लिए धन्यवाद, और मैं आपके जीवन भर खुशियों की कामना करती हूं।”