उर्फी जावेद न अपने कपड़ों बल्कि बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। कुछ लोगों को भले ही उनके कपड़े पसंद न आते हों, लेकिन उनकी बातें पसंद आती हैं। उर्फी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि लोग उन्हें मुस्लिम होकर ऐसे कपड़े पहनने के लिए ट्रोल करते हैं, जबकि वो कह चुकी हैं कि वो धर्म को नहीं मानतीं। उर्फी ने कहा कि लोग उनसे सवाल करते हैं, लेकिन किसी ने अजमल कसाब से नहीं पूछा कि वो मुसलमान होकर आतंकवादी क्यों है।

वीडियो में उर्फी कह रही हैं, “मैंने इस्लाम का ठेका लेकर रखा है? मैं कब बोला मुझे वो क्लर्क बनना है मुस्लिम क्लर्क। मैंने खुलेआम कहा है कि मैं धर्म में विश्वास नहीं करती। फिर भी लोग कहते हैं तुम्हें तो शर्म आनी चाहिए मुसलमान होकर,तुम्हें तो ये होना चाहिए मुसलमान होकर। मैंने कभी नहीं सुना कि लोग ये ही बात आतंकवादियों से कह रहे हैं।”

उर्फी ने आगे कहा, “टेरेरिस्ट के लिए कभी सुना है कि अजमल कसाब को शर्म आनी चाहिए मुसलमान होकर इतने लोगों को मारा। इसको शर्मा आनी चाहिए मुसलमान होकर इसने दंगे फसाद किए। मुझे बोल रहे हैं, मैंने नहीं ठेका लिया है किसी का तो प्लीज मुझे बोलना बंद करो।”

उर्फी ने ये भी कहा कि वो किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी और वो इन दिनों भगवद गीता पढ़ रही हैं। उर्फी ने कहा कि वो मुस्लिम लड़की हैं और उन्हें सबसे ज्यादा नफरत मुस्लिम लोग ही करते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा लोग उनसे उम्मीद करते हैं वो वैसा नहीं करतीं और इसलिए लोग उनसे नफरत करते हैं।

बता दें कि उर्फी जावेद टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर चुकी हैं लेकिन वह लाइमलाइट में Bigg Boss OTT के बाद से आईं। पहले शो में और फिर बाहर उन्होंने अपनी अजीबो गरीब ड्रेस से सुर्खियां बटोरी। अब उर्फी ‘फॉलो कर लो यार’ सीरीज में नजर आ रही हैं, ये अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इस सीरीज में उर्फी के साथ उनकी बहन उरुसा भी हैं।