एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर एक बार फिर छा गई हैं। वो एक के बाद एक कई फिल्में कर रही हैं, जिन्हें लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। इसके अलावा नीना गुप्ता ओटीटी पर वेब सीरीज जैसे ‘पंचायत’, ‘पंचायत-2’ और मसाबा-मसाबा के दोनों सीजन में नजर आ चुकी हैं। नीना उम्र के साथ और भी बेहतरीन होती जा रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में भेदभाव होता है।
एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बेशक काफी काम मिल रहा है, लेकिन उन्हें लगता है कि कोई पुरुष एक्टर उनके साथ काम नहीं करना चाहता। लोग छोटी उम्र की एक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद करते हैं। बेशक मैं उन एक्टर्स से छोटी दिखती हूं, फिर भी वो यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम करना पसंद करते हैं।
डायरेक्टर ने कही थी ये बात
नीना ने कहा कि समाज बिल्कुल भी नहीं बदला है और न ही कभी बदलेगा। नीना ने बताया कि कुछ प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने डायरेक्टर से पूछा था कि उनके साथ कौन एक्टर हैं। तो इसपर डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि मैं ही बताऊं कि मैं किसके साथ काम करना चाहती हूं। लेकिन मेरे लिए ये बताया आसान नहीं था, क्योंकि मैं जानती थी कि मेरे साथ कोई काम नहीं करना चाहता।
हम आपको बता दें कि नीना बहुत जल्द ही फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में है। ये फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी है। इसके अलावा नीना इस वक्त अपनी बेटी की वेब सीरीज ‘मसाबा-मसाबा’ में नजर आ रही है।
बात अगर नीना के करियर के शुरुआत की करें तो उन्होंने साल 1982 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। केवल फिल्मों में ही नहीं, नीना ने कई मशहूर टीवी सीरियल में भी काम किया। लंबे अंतराल के बाद नीना फिल्म ‘बधाई हो’ में काम किया। इस फिल्म में वो बड़ी उम्र में गर्भवती दिखाई गई थीं। इसके बाद पंचायत में प्रधानी के रोल में नीना गुप्ता को काफी पसंद किया गया।