फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ आजकल कई कारणों से सुर्खियों में है। एंग्री यंग गॉडेस के बाद ये पहली ऐसी फ़िल्म है जो मॉडर्न लड़कियों की लाइफ़ और उनके संघर्षों को पर्दे पर दिखाने की कोशिश करती है। फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं। फ़िल्म में बोल्ड डायलॉग्स के चलते सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म का सेर्टिफिकेट अभी तक पेन्डिंग छोड़ रखा है। फ़िल्म का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आई। बोल्ड फ़िल्म होने के चलते कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तीखी थी।

एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान सोनम ने इसी बात को लेकर कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि यह सवाल कभी पुरुषों से पूछा जाएगा कि वे शराब क्यूं पीते हैं, स्मोकिंग क्यूं करते हैं और गाली क्यूं देते हैं या फिर सेक्सुअली एक्टिव क्यूं हैं? वहीं स्वरा ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि वीरे दी वेडिंग एक फेमिनिस्ट फ़िल्म है। ये चार लड़कियों की कहानी है जो अपरक्लास परिवारों से आती हैं और इस फ़िल्म में उनके संघर्ष और उनकी लाइफस्टायल को रियिलिस्टक अंदाज़ में पेश करने की कोशिश की है। हममें से कई लड़कियों जो इस बैकग्राउंड से आती हैं, वे गालियां देती है, शराब भी पीती हैं। वहीं सोनम ने कहा कि हममें से कई सेक्शुअली एक्टिव भी होती हैं।
स्वरा ने कहा कि चूंकि हम महिलाओं के बारे में एक य़थार्थवादी फ़िल्म रिलीज़ कर रहे हैं तो ये एक मुद्दा हो गया। जब हम अपने पुरूष किरदारों को रियलिस्टक अंदाज में देखना पसंद करते हैं तो महिलाओं के ऐसे किरदारों से क्यों परेशानी हैं? आखिर हमने ये क्यों नहीं पूछा कि अनुराग कश्यप के फ़िल्मों के किरदार गालियां क्यों देते हैं? हमने एक ऐसी फ़िल्म बनाने की कोशिश की है जो मनोरंजक है और काफी रियलिस्टक है और उम्मीद है कि लोग इसे देखने पहुंचेंगे।