आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने दो दिन पहले मुंबई के एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कहा जा रहा है कि कर्ज में डूबे होने के कारण उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया।

शुक्रवार की दोपहर उनका अंतिम होने वाला है। इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। आमिर खान भी इस मौके पर नजर आए। नितिन की मौत से उनका परिवार सदमें में हैं।

नितिन एक बहुत ही जाने माने आर्ट डायरेक्टर थे। उन्होंने ‘देवदास’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे। उनके बढ़िया काम के लिए उन्हें चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका था।

(Express Photos:नितिन देसाई Varinder Chawla)

खुद डिजाइन किया अपनी मौत का सेट

एनडी स्टूडियो के एक कर्मचारी ने बताया कि नितिन ने खुदकुशी से पहले खुद की मौत का सेट डिजाइन किया था। उन्होंने एक धनुष बाण बनाया था और उसी धनुष बाण के बीच में फंसकर नितिन ने आत्महत्या की है।

(Express Photos:नितिन देसाई Varinder Chawla)

पुलिस को नितिन के शव के पास एक टेप रिकॉर्डर मिला था, जिसमें नितिन ने एक सुसाइड नोट रिकॉर्ड किया हुआ था। जिसमें उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि उनका अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो हो।

नितिन देसाई की अंतिम यात्रा (Express Photos:नितिन देसाई Varinder Chawla)
गम में डूबा नितिन देसाई का परिवार (Express Photos:नितिन देसाई Varinder Chawla)

उनके करीबी लोगों का कहना है कि एनडी स्टूडियो नितिन का दूसरा घर हुआ करता था। वह अपना ज्यादातर समय स्टूडियो में बिताया करते थे। नितिन ने अपने दो दशक के करियर में संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी, आषुतोष गोवारिकर समेत कई बड़े फिल्ममेकर के साथ काम किया है।

कुछ देर में होगा नितिन देसाई का अंतिम संस्कार (Express Photos:नितिन देसाई Varinder Chawla)

देसाई ने कई मेगा बजट की फिल्में और सीरिलय का निर्माण किया है। वे फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में दुनियाभर में फेमस थे।