बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के गैरेज में एक नई कार निसान टेरेनो एसयूवी की एंट्री हुई है। दरअसल कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर बनाने के बाद निसान इंडिया ने यह कार जॉन को तोहफे में दी है। कंपनी के मार्केटिंग उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने निसान टैरेनो की चाबियां जॉन अब्राहम को दी। निसान की एंट्री से पहले ही जॉन के पास कई कार और बाइक हैं और उनका ऑटोमोबाइल कलेक्शन लाजवाब है। उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि वो रोड बाइक्स के साथ साथ रेट्रो बाइक्स के भी शौकीन हैं। जबकि उनके कलेक्शन में क्रूजर बाइक कम है लेकिन वो क्रूजर बाइक भी काफी पसंद करते हैं।
जॉन के गैराज में कावासाकी ZZR1400 (ZX-14), यामाहा वीमैक्स 1700, डुकाटी डियावेल, यामाहा एफजेड-160, लैंबोर्गिनी गैलायार्डो, मारुति जिप्सी, ऑडी क्यू7 के बाद अब दो और कारें भी आने वाली है, जिसमें निसान पेट्रोल और 2017 निसान सीटीआर शामिल है। जॉन ने इसमें से एक कार तो खरीद ली है और एक कार इस साल के नवंबर तक आने वाली है। वैसे जॉन की गाड़ियों का कलेक्शन देखकर ही समझा जा सकता है कि जॉन रफ्तार के कितने शौकीन हैं। वहीं उन्होंने ये भी बताया है कि वो कार और बाइक दोनों को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ा चुके हैं। जॉन का गाड़ियों के प्रति प्यार उनकी फिल्म धूम और ढिशूम से भी देखा जा सकता है। वहीं जॉन का कहना है कि वो एक्शन का मजा लेते हैं।
बॉलीवुड और कार का रिश्ता भी ऐसा है जो कभी अलग नहीं हो सकता, क्योंकि बॉलीवुड में कई ऐसे निर्देशक, अभिनेता, गायक, फिल्म निर्माता हैं जिनका गाड़ियों के प्रति प्यार देखने लायक है। वैसे कार-बाइक और बॉलीवुड का रिश्ता अभी से नहीं बल्कि कई सालों से हैं। दरअसल गायक मोहम्मद रफी ने ही पहली बार भारत को होंडा अकोर्ड और ऑडी से परिचित करवाया था। इसके साथ ही रफी अपनी प्रिमियर पद्मिनी से भी खास लगाव रखते थे। वहीं नए बॉलीवुड अभिनेताओं का भी कारों के प्रति उतना ही प्यार है।

