बजट 2025-26 को लेकर अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर फिल्म इंडस्ट्री की अनदेखी करने के आरोप लगाया था। जिसका निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को राज्यसभा में जवाब दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए जया बच्चन को याद दिलाया कि जिस पार्टी (महाराष्ट्र विकास आघाडी/MVA) को वो सपोर्ट करती हैं, उसी पार्टी ने पांच साल पहले कंगना रनौत के दफ्तर को ध्वस्त किया था। इसे लेकर अब कंगना ने भी उनका धन्यवाद किया है।

दरअसल जया बच्चन ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री सबसे ज्यादा टैक्स भरती है लेकिन बावजूद इसके उन्हें नजरअंदाज किया गया है। अब वित्त मंत्री ने जया के इन आरोपों पर कहा, “हम सिर्फ फिल्म जगत के साथ फोटो नहीं खिंचाते, बल्कि उनकी बेहतरी के लिए कदम भी उठाते हैं।” निर्मला ने आगे कहा, “इमरजेंसी के वक़्त देवानन्द, किशोर कुमार के साथ क्या हुआ? जया जी इस पर चिंता करें, कंगना के वक्त वह चुप क्यों थीं जब उनका घर तोड़ा जा रहा था?”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “जया जी 2020 में एमवीए सरकार में कंगना रनौत का घर तोड़ा जा रहा था, एक वक्त मजरूह सुल्तानपुरी को जेल भेजा गया। हृदयनाथ मंगेशकर जी के साथ क्या किया गया? यह सबको पता है, जया जी इस पर चिंता करें।”

क्या बोली थीं जया बच्चन?

दरअसल जया बच्चन ने कहा था कि दिहाड़ी मजदूरों का जिंदा रहना मुश्किल हो गया है और सिंगल-स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं, सब कुछ बहुत महंगा हो गया है, इसलिए लोग सिनेमा हॉल नहीं जा रहे हैं। उन्होंने पूछा था कि क्या आप फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं। जया ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कहा था कि ये पूरे विश्व को भारत से जोड़ती है सबसे ज्यादा टैक्स भी इंडस्ट्री भरती है, लेकिन सरकार ने फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है। जया के इन आरोपों का निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया है।

कंगना ने किया धन्यवाद

कंगना ने निर्मला सीतारमण के धन्यवाद किया है। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा, “हमारी सरकार से फिल्म इंडस्ट्री को मिल रहे सभी समर्थन और प्रोत्साहन को उजागर करने के लिए माननीय @nsitharaman जी को धन्यवाद, साथ ही एक महिला के रूप में आपने मेरे संघर्षों पर प्रकाश डाला, कि कैसे मेरे संवैधानिक अधिकारों को अहंकारी राजनीतिक दलों द्वारा कुचल दिया गया। बहुत बहुत धन्यवाद।” इसके साथ कंगना ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया।