Nimki Vidhayak 17 August: स्टार भारत का शो ‘निमकी विधायक’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो के इस सीजन में निमकी दर्शकों के सामने विधायक बनकर आई है। विधायक बनी निमकी समाज की सोच को बदलना चाहती है। इसके लिए वह किसी के संग भी जुबानी जंग करने के लिए एकदम तैयार है। अब शो में निमकी-महुआ के टूटे हुए रिश्ते का राज खुलने जा रहा है। बहनों के रिश्ता टूटने से भाई मोनू को परेशानी हो रही है। मेकर्स दर्शकों के लिए अब हैरान कर देने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आए हैं।
निमकी मुखिया के आखिरी एपिसोड में आपने देखा था कि निमकी बब्बू से अपना बदला ले चुकी थी। दरअसल शो के आखिरी एपिसोड में निमकी के सामने ही बब्बू की जान चली गई थी। हालांकि अब शो के नए सीजन निमकी विधायक में आने वाले एपिसोड में ड्रामैटिक मोड़ देखने को मिलेगा। दरअसल फैन्स जानना चाहते हैं कि अब अभिमन्यु बाबू (कलेक्टर साहब) कहां हैं? शो में लीप के बाद टुन्नू और निमकी का आमना-सामना होने जा रहा है। शो के नए ट्रैक को लेकर कहा जा रहा है कि अभिमन्यु बाबू निमकी और महुआ के टूट हुए रिश्ते को मिलाने के लिए आ सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/B1O0nFbB3DP/
खबरों की मानें तो शो के आने वाले एपिसोड में निमकी और अभिमन्यु के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। कहा जा रहा है कि अभिमन्यु बाबू निमकी का हाथ भी थामेंगे। वहीं शो के महाएपिसोड में निमकी के सामने जिंदा बब्बू सिंह का भी राज खुलेगा। ऐसे में दर्शक उत्साहित हैं कि शो के नए ट्रैक में आखिर कैसे बढ़ेगी कहानी आगे?
https://www.instagram.com/p/B1O2vMjhEis/
शो को लेकर दर्शकों के मन में सवाल है कि आखिर जिंदा बब्बू को देखकर कैसे करेगी निमकी रिएक्ट? निमकी और महुआ के बीच की कैसे मिटेंगी दूरियां? अभिमन्यु और निमकी की कैसे होगी शादी? निमकी की शादी पर कैसे होगा बब्बू सिंह का रिएक्शन? शो में आने वाले नए अपडेट और एपिसोड को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

