Nimki Vidhayak, 26 August Preview Episode: निमकी विधायक की जिंदगी में एक बार फिर से बब्बू की एंट्री होने जा रही है। लेकिन इस बार बब्बू मिंटू सिंह बनकर निमकी के सामने आने वाला है। निमकी जब बब्बू को देखेगी तो उसके होश उड़ जाएंगे। बब्बू को अपनी जिंदगी में काफी पीछ छोड़ कर आगे बढ़ चली निमकी के सामने जब उसका पुराना प्यार वापस लौट आएगा तो निमकी को चक्कर आ जाएगा। ऐसे में जल्द ही अब दोनों का आमना सामना एक अखाड़े में होगा। जी हां, कबड्डी के अखाड़े में बब्बू और निमकी मिलसकते हैं।

अभी शो में विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा चल रहा होता है। गरीब बच्चों को अच्छा और स्वच्छा खाना देने के लिए नारेबाजी हो रही होती है। ऐसे में इस भीड़ में मिंटू सिंह भी धरणा देनेन पहुंच जाता है। निमकी जब विधानसभा जा रही होती है तो वह ये भीड़ देखती है। इसके बाद वह निमकी को मिंटू आनवाज लगाता है। लेकिन निमकी जब पलटती है तो तब तक बब्बू को कोई और बुला लेता है तो वो पलट जाता है। ऐसे में निमकी बब्बू का चेहरा नहीं देख पाती।

विधानसभा में पहुंच कर निमकी अपनी बात सबके सामने रखती है। निमकी कहती है कि विधानसभा की कैंटीन का खाना बहुत सस्ता है क्यों न हम विधानसभा की कैंटीन से ही बच्चों को खाना भिजवाया करें। इस बात को सुनते ही सब लोग शोर मचाने लगते हैं। ऐसे में स्पीकर साहिबा भी निमकी को बैठने के लिए कह देती है। इसके बाद एक बार फिर निमकी कहती है कि हमारे पास एक और आइडिया है। क्यों न हम नेता लोग अपनी सब्सिडी बंद करादें, इससे बच्चों को फायदा होगा। इस से निमकी पर फिर लोग चिल्ला पड़ते हैं।

[bc_video video_id=”6076150222001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

अब इधर मिंटू का दोस्त निमकी के खयालों में डूबा हुआ है। वह कहता है कितनी सुंदर विधायक है। उसका दिल निमकी पर आ जाता है। ऐसे में बब्बू उसे डांटता है और कहता है कि तुम यहां धरणा देने आये हो या दिल लगाने। मिंटू और उसके साथी कहते हैं कि वह धरणा तब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं। अब आगे क्या होगा आगे एक सीन कबड्डी के अखाड़े में होगा जहां निमकी और बब्बू दोनों दिखाई देंगे। क्या होगा जब निमकी और बब्बू का सामना होगा। जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)