Nimki Vidhayak Latest Episode Online: स्टार भारत के सीरियल निमकी विधायक में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामे का तड़का लग रहा है। शो में निमकी और मिंटू सिंह की हो रही बार-बार मुलाकात दर्शकों का उत्साह बरकरार रखे हुए है। शो में आज दिखाया जाएगा कि निमकी और मिंटू सिंह की दादी का अस्पताल में आमना-सामना होता है। निमकी दादी से कहती है कि बुढ़िया पगलेट हो क्या? ऐसे में दादी भड़क जाती हैं और निमकी से लड़ने लगती हैं। तभी कमरे से बाहर निकलकर मिंटू सिंह आता है।
निमकी मिंटू को देखकर शॉक्ड हो जाएगी। मिंटू को देखते ही निमकी को बब्बू सिंह के अत्याचार याद आने लगते हैं। निमकी फ्लैशबैक में सोचती है कि किस तरह बब्बू सिंह उसके साथ मारपीट करता था और उसके साथ बलात्कार कर मां बना दिया था। इसके बाद उसके सामने बब्बू सिंह की शादी का सीन सामने आता है।
वहीं शो में सोमवार को दिखाया जाएगा कि मिश्रा जी निमकी को गुड्डों के साथ उठाने के लिए आते हैं। निमकी को देखकर मिश्रा जी कहते हैं कि तो हमारी जिंदगी को खराब करके तुम यहां पर छिपी हो, आज तुम्हें हम जिंदा नहीं छोड़ेंगे। निमकी को पकड़कर गुड्डें मसाला बनाने वाली मशीन के अंदर डालने लगते हैं।
शो के फैन्स के मन में सवाल है कि क्या सच में निमकी की जिंदगी में लगा है ग्रहण? क्या निमकी की इस हादसे में चली जाएगी जान? फैन्स जानना चाहते हैं कि क्या निमकी को बचाने के लिए आएगा मिंटू सिंह? क्या होगा जब फिर होगा निमकी और मिंटू सिंह का सामना?