Nimki Vidhayak 1st Episode and Cast: स्टार भारत का शो ‘निमकी मुखिया’ का नया सीजन ‘निमकी विधायक’ ऑनएयर हो गया है। मेकर्स ने शो के नए सीजन में दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ बड़े बदलाव किये हैं। खबरों की मानें तो शो में किरदार के साथ कुछ स्टार्स को भी रिप्लेस किया गया है। ‘निमकी मुखिया’ में कलेक्टर साहब (अभिमन्यु) का रोल अदा करने वाले एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता ‘निमकी विधायक’ में नजर नहीं आएंगे। अब नए सीजन में इंद्रनील का रोल अन्य एक्टर अदा करते हुए नजर आएगा।
कुछ दिन पहले ही इंद्रनील ने निमकी मुखिया शो को अलविदा कहने का ऐलान किया था। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘निमकी विधायक’ में कलेक्टर साहब का रोल प्रदीप दुहान अदा करते हुए नजर आएंगे। प्रदीप हाल में सोनी टीवी के शो ‘इशारों इशारों में’ भी नजर आ चुके हैं। इस शो में प्रदीप ने एक बिजनेसमैन का रोल अदा किया था। वहीं अब ‘निमकी विधायक’ शो में प्रदीप का रोल लीड किरदार निमकी के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा।
शो में अपने रोल के बारे में बात करते हुए प्रदीप ने कहा, ”मैं शो में ऑफिसर अभिमन्यु का रोल अदा करते हुए नजर आऊंगा। इस रोल को अदा करना आसान नहीं है, क्योंकि इंद्रनील ने इसे बहुत बेहतर ढ़ंग से निभाया है। इस रोल को अदा करना मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।”
बता दें कि निमकी विधायक शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि निमकी कहती है कि उसे लाल बत्ती और लाल लिपस्टिक का बहुत शौक था। आज उसका यह सपना भी पूरा हो गया। निमकी गाड़ी में बैठकर विधानसभा पहुंचती है। जहां उसे अंदाज और बर्ताव का विरोध होता है, हालांकि निमकी अपने सटीक तर्कों से सभी का दिल जीत लेती है।
