Nimki Vidhayak 19 August Preview/ Written Episode: स्टार भारत का शो ‘निमकी विधायक’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। निमकी मुखिया (Nimki Mukhiya) ने विधायक बने इस नए सीरियल की कहानी में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों का उत्साह बढ़ा देते हैं। अब दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए मेकर्स हैरान कर देने वाला मोड़ लेकर आ रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि जो अनारो देवी निमकी से नफरती थी। आज उसका सहारा निमकी ही है। अनारो निमकी से कहती है कि जब वह नाटक करती है तो उसे लॉली-पॉप मिलता है। वह इन लॉलीपॉप को बब्बू के लिए रख रही है। उसका बब्बू वापस आएगा न। अनारो की बातों को सुनकर निमकी इमोशनल हो जाते हैं। निमकी अनारो से कहती है कि हां बब्बू वापस आएगा। निमकी की बातों को सुनकर अनारो खुशी से उछल पड़ती है।
https://www.instagram.com/p/B1SeFlvBZM9/
वहीं दूसरी स्वीटी और एलिना निमकी से मिलने के लिए उत्साहित होते हैं। तभी वहां पर बीडीओ बाबू आते हैं और कहते हैं कि वह विधानसभा और गेस्ट हाउस गए थे, हालांकि निमकी उन्हें वहां नहीं मिली। अभिमन्यु स्वीटी को बताते हैं कि पहले दिन ही निमकी को विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया था। निमकी अभिमन्यु को बताती है कि वह स्वीटी की अम्मा से मिलने के लिए हॉस्पिटल गई थी। ऐसे में बीडीओ बाबू स्वीटी से भी उनकी अम्मा से मिलने की बात कहते हैं।
उधर निमकी अनारो की बातों को यादकर रही होती है। तभी चाची निमकी से कहती हैं कि उसने ही बीडीओ बाबू और स्वीटी जी की शादी कराई थी, तो अब वह उदास क्यों है? जिस पर निमकी कहती है कि वह और अभिमन्यु केवल दोस्त हैं और वह अनारो देवी के लिए परेशान है। चाची निमकी से अनारो देवी न मिलने के लिए कहती है।
https://www.instagram.com/p/B1RUGvthc0n/
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि निमकी मोनू से कहती है कि पापा कहते थे इसलिए हम साथ में राखी बांधना चाहते थे। बताओ तुम्हारी बहन कहां है? तभी महुआ और टुन्ने भी सामने आ जाते हैं। अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि निमकी से महुआ और टुन्ने क्या करेंगे बात? क्या सालों बाद भाई-बहन के टूटे रिश्ते का खुलेगा राज?

