Nimki Vidhayak 16 September Preview Episode Online: स्टार भारत का सीरियल ‘निमकी विधायक’ (Nimki Vidhayak) दर्शकों के बीच पॉपुलर है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बनाए रखते हैं। अब शो के मेकर्स दर्शकों के लिए इस वीक हैरान कर देने वाला मोड़ लेकर आने वाले हैं। सोमवार को निमकी विधायक के महाएपिसोड में निमकी-मिंटू सिंह का पहली बार आमना-सामना होने जा रहा है। मिंटू को देखकर निमकी शॉक्ड हो जाएगी।
चैनल ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। जिसमें दिखाया गया है कि निमकी सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए जाती है। तभी एक शख्स निमकी का घूंघट उठाने लगता है तो वह उसे जोरदार चांटा मारती है। निमकी कहती है कि उसका घूंघट सिर्फ उसका पति उठाएगा। तभी मिंटू सिंह वहां आता है और निमकी का घूंघट उठाता है। निमकी मिंटू सिंह को देखकर शॉक्ड हो जाती है और कहती है कि बब्बू सिंह।
निमकी को बब्बू सिंह से जुड़े सभी बुरी बातें याद आने लगती हैं कि किस तरह से बब्बू उसे प्रताड़ित करता है और उसका बलात्कार किया था? ऐसे में फैन्स के मन में सवाल है कि अतीत का वो जख्म जो अब तक हरा है, क्या होगा जब आएगा वो निमकी के सामने दोबारा? क्या निमकी के सामने आएगा मिंटू सिंह का सच? क्या मिंटू सिंह ही है बब्बू सिंह? क्या हो जाएगी मिंटू सिंह और विधायक निमकी की शादी? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए फैन्स बेताब हैं। निमकी विधायक का 16 सितंबर का एपिसोड निमकी और मिंटू सिंह की शादी के ड्रामे में ही बीत जाएगा। बता दें कि शो के पिछले सीजन ‘निमकी मुखिया’ में बब्बू सिंह की जान चली गई थी।
