Nimki Vidhayak 16 August Preview/ Written Episode: स्टार भारत का शो ‘निमकी विधायक’ दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। शो के नए ट्रैक को देखकर ऐसा लग रहा है कि निमकी की लाइफ में अब तूफान आने वाला है। कहा जा रहा है कि अब शो में निमकी के सामने बब्बू के जिंदा होने का सच सामने आने वाला है।
बीते एपिसोड में आपने देखा कि निमकी पटना विधानसभा पहुंचती है। विधानसभा में निमकी का शपथ लेने के दौरान मजाक उड़ाया जाता है। हालांकि निमकी अपने ह्यूमर और हाजिर जवाब से सभी की बोलती बंद करा देती है। वहीं दूसरी ओर स्वीटी और बीडीओ साहब की शादी का ट्रैक भी शुरू होने जा रहा है। वहीं चाची मोनू से पूछती हैं कि क्या वह सब सच में काम वाली लग रही हैं? मोनू कहता है कि नहीं चाची जल्द ही दीदी को अपना बंगला मिल जाएगा तो हम भी पटना वाले बन जाएंगे।
https://www.instagram.com/p/B1JfNL8FiE9/
वहीं विधानसभा में बाढ़ मुद्दा चल रहा होता है, जिसमें बार-बार अपनी राय रखने के लिए स्पीकर साहिबा निमकी को डांट लगाती हैं। वहीं एरिना अपनी मम्मी से सवाल करती है कि वह उन्हें भाई गिफ्ट करने वाली हैं या बहन। तभी स्वीटी बीडीओ बाबू से कहती है कि वह उसका स्वागत करने के लिए क्यों नहीं गए। जिसपर बीडीओ बाबू कहते हैं कि उन्होंने निमकी को गिफ्ट भिजवा दिया है। फोन कर बीडीओ बाबू निमकी को डिनर पर बुलाते हैं।
https://www.instagram.com/p/B1HUMD3huwR/
अब माना जा रहा है कि शो के मेकर्स अब नए ट्विस्ट में कलेक्टर साहब अभिमन्यु और निमकी के दिलों के तार जोड़ेंगे। इतना ही नहीं विधायक साहिबा की शादी का भी ट्विस्ट आ सकता है। वहीं खबरों की मानें तो शो में जल्द ही निमकी के सामने बब्बू के जिंदा होने की सच्चाई आने वाली है।

