Nimki Vidhayak, Nimki Mukhiya: शो ‘निमकी मुखिया’ इस वक्त दर्शकों का फेवरेट सीरियल बना हुआ है। निमकी की जिंदगी में इस वक्त के बाद एक कई सारे तूफान आए। लेकिन निमकी ने अपने हालातों से कभी हार नहीं मानी। नए एपिसोड में अपने बच्चे को खोने के बाद भी निमकी एक बार फिर से उठ खड़ी होगी और अपने सम्मान के लिए लड़ेगी। निमकी अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक बार फिर से कदम बढ़ाएगी और बन जाएगी ‘निमकी मुखिया’ से ‘निमकी विधायक’।
8 August, आज निमकी मुखिया के अगले एपिसोड में क्या होगा जानिए..
जी हां, शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट और टर्न एक साथ दिखाए जाएंगे। निमकी को शो में अभी तक काफी मजबूत दिखाया जाता रहा है। बीच में शो का कॉन्सेप्ट ऐसा बन गया था कि निमकी को काफी कुछ खोना पड़ा। इसके बाद अब मेकर्स ने इस शो को और इंट्रस्टिंग बनाने के लिए नए मोड़ का सहारा लिया है। शो में निमकी अब विधायक बनेगी। मेकर्स द्वारा नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें निमकी अब ‘निमकी विधायक’ बनी नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में निमकी एक बार फिर से उसी कॉन्फिडेंस के साथ जनता के बीच पहुंची है। वीडियो में निमकी कहती हैं- लाल लिपिस्टिक और लाल बत्ती का हमको बचपन से ही क्रेज था।आज पूरी हो गया। रॉक कर देंगे।’ Nimki Mukhiya शो में ये बदलाव 12 अगस्त से होने जा रहा है। ऐसे में निमकी को इस अवतार में आप रात 8.30 बजे देख सकेंगे।
इसी के साथ ही निमकी के अब देवर भी बदले बदले नजर आएंगे। बता दें, आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोनू और चाची घर आते हैं। उस दौरान मोनू चाची से कहता है, उसे कल तक इस कमरे से बच्चे की आवाज आ रही थी और निमकी दीदी की हंसी की भी। अब मुझे वह सुनाई नहीं दे रही है। चाची मोनू को संभालने की कोशिश करती हैं। तभी मुन्ना अपने सभी खिलौनों को निकालकर कहता है कि वह अपने सभी खिलौनों को मुन्ना को दे देगा।
आगे दिखाया जाएगा कि मोनू बिना खाए पिए ही सो जाता है। वहीं दूसरी ओर चाचा निमकी को ऑपरेशन थियेटर ले जाते हैं। ऑपरेशन थियेटर से बाहर आने के बाद सभी निमकी से बात करने की कोशिश करते हैं। हालांकि नर्स कहती है कि निमकी को इंजेक्शन दिया गया है, जिसके कारण वह होश में नहीं है। निमकी अपने कमरे में बेहोशी की हालत में कुछ बोल रही होती है। तभी डॉक्टर घरवालों को बताते हैं कि निमकी ठीक है लेकिन हालत नाजुक होने के कारण वह बच्चे को बचा नहीं सके।
इसी के साथ ही शो में लीप आएगा और कुछ ऐसा होगा कि निमकी मुखिया बन जाएगी निमकी विधायक। बाकी टीवी सीरियल्स और शो के अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम।