Nimki Mukhiya 10 August Last Episode Twist And Turns Preview: स्टार भारत का शो ‘निमकी मुखिया’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखते रहे हैं। 10 अगस्त यानि आज निमकी मुखिया शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। शो के लास्ट एपिसोड में दर्शकों को हैरान कर देने वाला कहानी में मोड़ देखने को मिलेंगे। दरअसल शो के अंतिम एपिसोड में आखिरकार निमकी की आंखों के सामने ही बब्बू ने अपनी जान गवां देगा।

शो में आज आप देखेंगे कि तेतर सिंह निमकी को वह वीडियो दिखा रहे होते हैं जिसमें ऋतुराज बब्बू सिंह को चुनाव में खड़ा होने के लिए कहते हैं। ऋतुराज बब्बू से यह भी कहता है कि वह सभी गांव वालों से माफी मांग ले। हालांकि बब्बू सिंह इस बात को मानने से इंकार कर देता है। ऋतुराज बब्बू से कहता है कि वह अपने पिता जी की गलती को न दोहराए, यदि वह माफी नहीं मांगेगा तो इल्जाम उसके सिर पर आएगा। ऋतुराज बब्बू से वीडियो में कह रहा होता है कि वह दिखाने के लिए तो तेतर सिंह के साथ है लेकिन वह है उसके साथ ही। यह सब देखकर अनारो कहती है कि क्या यह सब सच है बब्बू? यह तो सब आस्तीन का सांप है, यह धोखा दिया है हमको।

अनारो की बात पर बब्बू सिंह कहता है कि आपको क्या लगता है कि चुनाव जीतने के बाद हम आपको घर से निकाल देते। हम आपको वही इज्जत देते, जो आपको पहले मिलती थी। वहीं दूसरी ओर ऋतुराज तेतर सिंह से कहता है कि वह कब तक उनका दायां और बायां हाथ बनकर रहता। वह उनकी इज्जत करता है, इसलिए ही अभी तक अच्छे से बात करता रहा है।

तभी पीछे से निमकी भी वहां पर आ जाती है। बब्बू सिंह, ऋतुराज और तेतर सिंह के बीच लड़ाई हो रही होती है। तभी तेतर सिंह से गोली चल जाती है और बब्बू जमीन पर गिर जाता है। निमकी पुलिस को फोन कर बुलाती है। पुलिस आकर तेतर सिंह को गिरफ्तार कर लेती है और वहीं दूसरी ओर निमकी अपने आंसूओं को छिपाने के लिए चश्मा पहन लेती है। हालांकि बब्बू सिंह की जान क्या निमकी बचाने में सफल होगी, यह जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

आपको ‘निमकी मुखिया’ का यह सीजन कैसा लेगा हमें कमेंट बॉक्स में बताइए। इसके साथ शो का नया सीजन ‘निमकी विधायक’ में क्या होगा आगे, जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम। बता दें कि शो का नया सीजन 12 अगस्त को ऑनएयर होगा।