दक्षिण सिनेमा से टीवी जगत में कदम रखने वाली अभिनेत्री निक्की तंबोली बिग बॉस 14 में नजर आई थीं। निक्की ने बिग बॉस से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बार उनके फैन फॉलोइंग में खूब इजाफा हुआ था। निक्की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। निक्की अपने बोल्ड लुक से अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहतीं हैं।

निक्की ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो: निक्की तंबोली ने एक पुराने फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी बोल्ड लुक में नजर आ रहीं हैं। निक्की के इस वीडियो की उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। निक्की वीडियो में ग्रीन ब्रालेट के साथ जीन्स पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखकर न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है।

वीडियो में निक्की तंबोली फोटोशूट करवाती नजर आ रहीं हैं। निक्की ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘मैं एक हॉट लड़की हूं लेकिन मैं अपना आपा नहीं खोती।’आपको बता दें, वीडियो के समाने आते ही लोग निक्की के हुस्न के दीवाने हो गए हैं।

फैंस कर रहे हैं ऐसे कमेंट: फैंस कमेंट में निक्की की काफी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही फायर वाली इमोजी भी भेज रहे हैं। यतिन नाम के यूजर लिखते हैं, ‘फायर हैं तू हॉट नहीं’। निक नाम के यूजर लिखते हैं, ‘आप बहुत सुंदर हैं’। वहीं गौरव नाम के यूजर लिखते हैं ‘कैप्शन अच्छा है लेकिन हमने बिग बॉस-14 देखा है’।

इलियाज लिखते हैं, आप हॉट नहीं खूबसूरत हैं। अमित पटेल लिखते हैं, ‘हीरोइन बनोगी आप’। राहुल लिखते हैं, ‘मुझे आपके हेयर पंसद हैं, आप बहुत सुंदर हैं’। दीपक लिखते हैं, ‘इसे कहते हैं हॉट’। रेनूका लिखती हैं,’टू हॉट टू हैंडल’

इन रियलीटी शो में हो चुकीं हैं शामिल: बता दें निक्की तंबोली ने अपने करियर की शुरूआत साल 2017 में एक मॉडल के तौर पर की थी। जिसके बाद उन्होंने कई साउथ की फिल्मों में काम किया। इसके बाद निक्की रियालिटी शो बिग बॉस और फियर फैक्टर में भी शामिल हो चुकीं हैं।