फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल के उज्जैन महाकाल दर्शन करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ये खिताब जीतने के बाद पहली बार निकिता, बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं। उन्होंने बाबा की पूजा अर्चना की और इस दौरान उन्होंने अपना फेमिना मिस इंडिया का ताज पहना। इसे लेकर उज्जैन में बवाल खड़ा हो गया है, वहां के पुजारी इसे मर्यादा का उल्लंघन बता रहे हैं।
दरअसल निकिता पोरवाल उज्जैन के अरविंद नगर की ही रहने वाली हैं और फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद वो पहली बार बाबा के दर्शन करने पहुंची थीं। उन्होंने दर्शन किए और पूजा करते वक्त अपना ताज पहन लिया, जिसकी वहां के पुजारी निंदा कर रहे हैं। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने निकिता के इस खिताब जीतने को गर्व की बात बताया है, लेकिन उनका कहना है कि महाकाल के सामने ताज पहनकर जना मर्यादा के खिलाफ है।
महेश शर्मा का कहना है कि निकिता को वो ताज सिर पर नहीं पहनना चाहिए था, बल्कि महाकाल के चरणों में रखना चाहिए था और फिर बाबा की पूजा करनी चाहिए थी, जिससे महाकाल ताज को उनके सिर पर बरकरार रखे। पुजारी ने कहा, “निकिता ने उज्जैन की बेटी हैं, उन्होंने मिस इंडिया जीतकर शहर का गौरव बढ़ाया है, लेकिन मंदिर का अपना गौरव है, जिसे बनाए रखना जरूरी है।”
उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन को ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे महाकाल मंदिर की मर्यादा बनी रहे। इनके अलावा मंदिर आए एक श्रद्धालु ने भी निकिता के ताज पहनकर पूजा करने पर विरोध जताया है। श्रद्धालु ने कहा कि महाकाल पूरी सृष्टि के राजा है, यहां लोग बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं, लेकिन निकिता पोरवाल ने ताज पहनकर बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना की और ये गलत बात है। श्रद्धालु ने कहा कि बाबा के सामने कोई राजा नहीं है।
/
य

आपको बता दें कि फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद अब निकिता का सपना बॉलीवुड में हाथ आजमाना है। वह अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि वो अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा मानती हैं और रणवीर सिंह को बहुत पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो मिस इंडिया नहीं बनतीं तो फिल्मों में हाथ आजमातीं।