अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी में आई खटास की अफवाहें हर दिन सामने आ रही हैं। दोनों के फैंस इस बात को लेकर काफी परेशान हैं, लेकिन कपल की तरफ से इन सब पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आ रहा है। अब एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी उनके रिश्ते को लेकर लग रही अटकलें पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि उन्होंने दोनों को कभी अलग नहीं देखा।
निखिल ने बताया कि वह ऐश्वर्या और अभिषेक को काफी समय से जानते हैं। अभिषेक से दोस्ती होने से पहले से ही वह ऐश्वर्या को जानते थे। उनके रिश्ते को लेकर बात करते हुए निखिल ने कहा कि कि वे एक शादीशुदा कपल हैं और वैसे ही दिखते हैं। “शादीशुदा मियां बीवी है तो मियां बीवी तो रहेंगे ही। हमने भी उन्हें कभी अलग नहीं देखा।”
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने निखिल द्विवेदी की फिल्म ‘रावण’ में एक साथ काम किया था। निखिल दोनों को बेहद प्रोफेशनल बताया और कहा कि उनका पर्सनल रिश्ता कभी भी उनकी काम के बीच नहीं आया। “यदि आप कह रहे हैं कि क्या वो कम प्रोफेशनल हैं, नहीं, वे नहीं थे, वे बेहद प्रोफेशनल थे, और मुझे लगता है कि हां, वो कपल थे।”
य
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को पिछले कई महीनों से एक साथ नहीं देखा जा रहा है। दोनों को लेकर अटकलें लग रहे थे मगर अनंत अंबानी की शादी में जब अभिषेक बच्चन अपने माता पिता, बहन के साथ पहुंचे थे और ऐश्वर्या अलग से अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं, उस वक्त से दोनों के अलग होने की खबर को और हवा मिली थी।
इसके बाद ऐश्वर्या के 50वें जन्मदिन पर अभिषेक की तरफ से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं आया, जिससे उनके फैंस काफी निराश हुए। सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हुई कि अपने पिता के जन्मदिन पर अभिषेक ने पोस्ट शेयर किया, मगर पत्नी के नहीं। इससे जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…