बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन एक्टर निहार पांड्या के साथ 7 फेरे ले चुकी हैं। इसी के साथ ही बॉलीवुड के ये दोनों स्टाइलिश सितारे शादी के बंधन में बंध चुके हैं। निहार और नीति ने अपनी शादी में एक जैसे रंग का जोड़ा पहना हुआ था। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर नीति की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में मैचिंग कपड़ों में ये जोड़ा काफी रॉयल दिखाई दे रहा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि नीति की शादी का जोड़ा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी के जोड़े से मेल खाता है।

नीति ने सिर पर जो गुलाबी दुपट्टा लिया है वैसा ही अनुष्का ने भी अपनी शादी में लिया था। दोनों के दुपट्टे का बॉर्डर सेम है। बता दें, अनुष्का ने अपनी शादी में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना था।  नीति ने अपनी शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं। ऐसे में फैन्स नीति को विश करने के साथ साथ उनके लहंगे की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग नीति को कॉपी कैट कहते दिख रहे हैं। नीति ने अपनी शादी के फंक्शन की तीन तस्वीरें फैन्स के साथ सांझा की हैं।

नीति ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसे कैप्शन भी दिया है। नीति लिखती हैं- ‘आप सभी की दुवाओं और आशीर्वाद से आज हमारी शादी हुई है। पापा की तबियत भी अब अच्छी हो रही है।मोहन और पांड्या फैमिली इतने प्यार के लिए शुक्रिया।’

पहली तस्वीर वरमाला के वक्त की है, जिसमें निहार और नीति एक दूसरे को गले में माला पहनाए पोज दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर नीति की हल्दी हाथ की है, इस  तस्वीर में नीति ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं। तीसरी तस्वीर संगीत की है जिसमें सारा समा नीला-नीला दिखाई दे रहा है। देखें तस्वीरें:-(सभी तस्वीरें नीति के ट्विटर अकाउंट से ली गई हैं)

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)