Nidhi Bhanushali TMKOC: टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने पिछले 16-17 सालों से छोटे पर्दे पर अपना कब्ज़ा किया हुआ है। यह शो कभी अपने फनी एपिसोड की वजह से, तो कभी अपने किरदारों की वजह से लगातार सुर्खियों में बना रहा। हालांकि, इतने सालों में कई बार इस शो को लेकर कंट्रोवर्सी भी हुई। इसके कई किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया, तो कुछ ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए। अब शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने यह शो क्यों छोड़ा।

बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में’ पहले सोनू भिड़े का किरदार झील मेहता ने निभाया था। उनके साथ निधि ने ही उन्हें रिप्लेस किया। फिर जब निधि ने शो छोड़ा तो पलक सिधवानी ने शो में सोनू बनकर उन्हें रिप्लेस किया। हालांकि, जब निधि ने शो छोड़ा तो यह कहा गया कि उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई की वजह से ऐसा किया है, लेकिन अब लगभग 7 साल बाद उन्होंने खुद इसकी असल वजह बताई है।

Dhurandhar First Teaser: खिलजी वाला लुक और एनिमल वाला एक्शन, ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह को देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

दिमाग में प्रेशर बन गया था: निधि

हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए निधि ने इसके बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं 7 साल तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ी रही। हर दिन सेम ही रूटीन होता था। शुरुआत में तो मैं इसे काफी एन्जॉय कर रही थी, क्योंकि सब नया था और मैं बहुत कुछ सीख रही थी, लेकिन जब यह रुटीन बन गया, तो फिर एहसास ही नहीं हुआ कि मेरे दिमाग में कितना प्रेशर बन चुका था। सेट पर मेरा सबसे बड़ा इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया था।”

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि जब आप भागते रहते हो और आपको लगता है कि अब रुकने की जरूरत है सांस लेने के लिए… तभी मैंने सब कुछ छोड़ने और एक लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया था। बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2012 में शो ज्वाइन किया और साल 2019 में उसे छोड़ दिया।

दिलीप जोशी और मुनमुन को लेकर भी आई खबर

वहीं, पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि शो में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और ‘बबिता’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी शो छोड़ दिया है। हालांकि, मुनमुन ने एक पोस्ट कर इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया।

‘ब्रिटिशर्स के तलवे चाटते थे’, सैफ अली खान के 15000 करोड़ की प्रॉपर्टी खोने पर एक्टर ने मनाई खुशी, कहा- इनको पाकिस्तान भेजो