बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल अपने इनोसेंट फेस से लोगों की दिल जीतने में कामयाब रही हैं। निधि ने बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म मुन्ना मिचेल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इन दिनों निधि अपनी तेलगू डेब्यू फिल्म सब्यसाची के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। बिजी शेड्यूल के बाद भी निधि अपने लिए समय निकाल लेती हैं। हाल ही में निधि को व्हाइट शर्ट और ब्लू रिप्ड जींस में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद लोगों ने निधि को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोर्ल्स ने निधि पर रिप्ड जींस को लेकर तंज कसा। तस्वीर को इंस्टाग्राम हैंडल बॉलीवुड अनलॉक के द्वारा शेयर किया गया है।
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, ओह ओह कितनी गरीब है, लेकिन कोई बात नहीं मैं तुम्हारे लिए नई जींस खरीद दूंगा, इसके फेंक दो। वहीं एक यूजर लिखता है, यदि यहां पर हर्ट इमोशन्स के अलावा सहानुभूति वाला इमोशन्स होता तो मैं उसी पर क्लिक करता। इसके अलावा कुछ लोगों ने पैसा लेकर डिसेंट कपड़े खरीदने की सलाह दी। दरअसल निधि की ब्लू जींस रिप्ड होने के कारण कई जगह से फटी हुई है।
निधि को हाल ही में क्रिकेटर के एल राहुल के साथ भी स्पॉट किया गया था। राहुल और निधि मुंबई के एक रेस्टोरेंट से एक साथ बाहर निकल रहे थे। जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी तस्वीरों पर भी कई फैन्स ने कमेंट कर पूछा कि आप दोनों का रिश्ता क्या है? हालांकि ताजा इंटरव्यू में राहुल ने निधि के साथ डेटिंग की खबरों को नकार दिया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वह भविष्य में किसी को डेट करेंगे मीडिया से नहीं छिपाएंगे। बता दें कि के एल राहुल ने आईपीएल सीजन 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था। के एल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज थे।
