हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन का कहना है कि उनके पति और गायक कीथ अर्बन जब फोन नहीं उठाते हैं तो वह परेशान हो जाती हैं। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉम यूके’ के मुताबिक, डब्ल्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनके पति फोन नहीं उठाते हैं तो वह परेशान हो उठती हैं और कई बार उन्हें फोन करती हैं। किडमैन के पहले पति टॉम क्रूज के साथ इसाबेला (24) और कोनोर (21) नाम के बच्चे भी हैं और अर्बन के साथ भी उनके दो बेटियां संडे (8) और फेथ (6) हैं।
बता दें कि निकोल किडमैन एक ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत1989 में आई एक थ्रिलर फिल्म डेड काम से की थी। कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें 90 के दशक में फिल्म डेज ऑफ थंडर से पहचान मिली।