Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी रचाकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। हॉलीवुड के मशहूर सिंगर निक जोनस और प्रियंका के बीच रिश्ता होने की खबरें इस साल जून के महीने से सामने आई थीं। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रियंका से पहले निक जोनस का एक-दो नहीं बल्कि आठ लड़कियों के संग रिश्ता रह चुका है। निक जोनस ने सोलो परफॉर्मेंस से नाम के साथ खूब शोहरत भी कमाई। निक के कारों का कलेक्शन करोड़ों तो वहीं प्रॉपर्टी की कीमत अरब में है।

टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस मिली सायरस निक जोनस की पहली गर्लफ्रेंड थीं। साल 2006 में निक और सायरस ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक चैरिटी इंवेंट के दौरान हुई थी। उस वक्त निक केवल 13 साल के थे। दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गईं। साल 2018 में निक और सेलेना गोमेज का एक-दूसरे के संग नाम जुड़ा। हालांकि एक साल के अंदर ही दोनों रिश्ते से अलग हो गए।

priyanka chopra, nick jonas, priyanka nick, nick priyanka, priyanka chopra wedding, priyanka wedding, priyanka nick party, priyanka chopra nick jonas wedding, priyanka nick marriage, parineeti chopra, alia bhatt, priyanka nick pre wedding, priyanka nick photos, priyanka chopra india, nick jonas india, priyanka chopra photos, nick jonas images
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस। (फोटो सोर्स- वीरेंद्र चावला)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक ने साल 2012 में डेल्टा गुड्स को डेट करना शुरू किया। डेल्टा से रिश्ता खत्म कर निक ने ओलिविया कल्पो को डेट करना शुरू किया। दो साल तक रिश्ते में रहने के बाद निक ने ओलिविया से भी अलग होना ठीक समझा। साल 2015 में निक का नाम केंडाल जेनर के संग जुड़ा। निक और केंडाल का रिश्ता उसी साल खत्म भी हो गया। इसके बाद निक का नाम उनसे 14 साल बड़ी अभिनेत्री केट हडसन के जोड़ा गया। दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया गया। केट हडसन से अलग होने के बाद निक जोनस को लिली कोलिन्स के साथ देखा गया। ‘अस वीकली’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में निक-लिली रिश्ते में थे। साल 2017 में प्रियंका चोपड़ा से मिलने से पहले तक निक जोनस का नाम जॉर्जिया फॉलर से भी जुड़ा था।

निक जोनस की प्रॉपर्टी की बात करें तो हॉलीवुड सिंगर के पास करीब 25 मिलियन डॉलर यानि 171 करोड़ रुपए ( डेढ़ अरब) की संपत्ति है।  निक के पास 1960 Ford Thunderbird, 1968 Ford Mustang, Chevrolet Camaro , Karma Fisker, BMW 5-Series sedan और Dodge Challenger R/T जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है। जोनस के भाई पहले एक साथ एक बैन्ड के तौर पर काम करते थे। हालांकि बाद में निक ने अपने भाई केविन और जो जोनस से अलग हो गए थे। साल 2013 से निक जोनस को सोलो सिंगर के तौर पर जाना जाता है। निक जोनस ‘जुमनजी’ फिल्म का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें कई सीरीज और रियलिटी शोज में भी देखा जा चुका है। निक को बड़े-बड़े स्टेज शो में परफॉर्म करने पर भी मोटी रकम मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के 35 से 70 लाख तक चार्ज करते हैं।

deepika padukon, ranveer singh, deepika padukone wedding, deepika padukone ranveer singh wedding, deepika padukone marriage, ranveer singh wedding, ranveer singh marriage, deepika padukone wedding photos, deepika padukone ranveer singh wedding pics, deepika padukone ranveer singh wedding video, deepika padukone ranveer singh wedding photos, deepika padukone marriage pics, deepika padukone wedding pics, ranveer singh wedding video, ranveer singh wedding pics, ranveer singh wedding images, ranveer singh marriage, ranveer singh marriage video, deepika and ranveer marriage, deepika and ranveer wedding, deepika and ranveer marriage video, deepveer wedding
दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन पार्टी में सजी सितारों की महफिल, शाहरुख, अनुष्का से लेकर कैटरीना तक ने की शिरकत