टीवी की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा को फैन्स के बीच उनके ड्रेसिंग सेंस और ग्लैमरस लुक के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री हमेशा ही अपनी तस्वीरों और वीडियोज के कारण छाई रहती हैं। निया की तस्वीरें हों या वीडियो उनके शेयर करते ही वो जमकर वायरल हो जाती हैं। इसी क्रम में निया शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर जलवा बिखेर रही हैं। हाल में अभिनेत्री की एक इवेंट के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उन्हें ब्लैक ट्रांसपैरेंस ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है।

निया शर्मा ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। निया द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में उन्होंने ब्लैक ट्रांसपैरेंट ड्रेस में पहनी हुई हैं। इन तस्वीरों में उनका अंदाज और स्टाइल देखने लायक है।

निया शर्मा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है ‘भारत के सबसे बड़े गेमिंग कार्निवाल में आकर मजा आया’। बता दें, निया शर्मा एक गेमिंग कार्निवल में शामिल हुई थीं और इसी इवेंट से जुड़ी तस्वीरें उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की हैं। इस दौरान अभिनेत्री को एक से बढ़कर एक पोज देते देखा जा सकता है, जो बेहद कमाल के लग रहे हैं।

वहीं अभिनेत्री निया शर्मा जिस इवेंट में शामिल हुई थीं, वो एक क्रूज पर आयोजित किया गया था। इवेंट में उन्होंने हुस्न के खूब जलवे दिखाए थे और जमकर फोटो सेशन भी किया।

निया शर्मा की इन तस्वीरों को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फैन्स लगातार कमेंट कर उनकी तारीफें कर रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा है ‘आप बहुत ही सुंदर हो’, तो दूसरे फैन ने कहा ‘सो ब्यूटीफुल फोटोज’, तो किसी ने उन्हें गॉर्जियस तो किसी ने ब्यूटीफुल कहा है’।

बता दें, निया शर्मा के साथ इस इवेंट में उनकी मम्मी शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट ड्रेस में देखा गया था। निया के साथ-साथ उनकी मम्मी ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

निया शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘काली’ से शुरुआत की थी। वहीं निया को टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्हें जी टीवी के सीरियल ‘जमाई राजा’ में रोशनी पटेल के किरदार में देखा गया था, जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर जबरदस्त स्टारडम हासिल हुआ था।