Nia Sharma Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक हफ्ता होने वाला है और पहले ही हफ्ते में इस शो ने काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। शो शुरू होने से पहले रोहित शेट्टी ने अपने स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले में यह ऐलान किया था कि निया शर्मा इस शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट है और यह खबर सुनकर एक्ट्रेस के फैंस भी काफी खुश हो गए थे।
हालांकि, उस समय फैंस का दिल टूट गया था, जब एक्ट्रेस शो का हिस्सा नहीं बनी और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सभी से माफी भी मांगी। निया ने इसे चैनल की स्ट्रैटिजी बताया था। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर खुलकर बात की है और साथ ही बताया कि इसके बाद लोगों ने उन्हें कितना कुछ बुरा-भला कहा।
बिग बॉस में जाने वाली थीं निया
‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस ने ‘पिंकविला’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वह पहले बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाली थी, लेकिन फिर अचानक हुए बदलाव की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा। जब मेरा नाम अनाउंस किया गया, तो इससे काफी बज भी क्रिएट हुआ। हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। एक्ट्रेस ने कहा कि यह पूरी तरह से कलर्स चैनल की स्ट्रैटिजी और फैसला था, जिसे वह सपोर्ट करती हैं। आखिरकार ये सब कुछ सिर्फ चर्चा पैदा करने के लिए था और मुझे लगता है कि इसमें वह सफल भी हुए।
लोगों ने कहे एक्ट्रेस को कठोर शब्द
सुहागन चुड़ैल एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर यह प्लान बनाते समय या ऐसा कुछ भी होता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। मैं अगले दिन नहीं लिख सकती थी। लोगों ने मुझे बहुत कठोर शब्द कहे, भले ही मैंने विनम्रतापूर्वक माफी मांगी हो। मुझे कोई नोट नहीं लगाना चाहिए था। यह सब कलर्स की टीम ने किया था। यह उनकी रणनीति थी और यह उन पर निर्भर था। मैं उनके लिए काम कर रही हूं और अगर वे मेरे नाम पर कुछ कर रहे हैं, तो यह पूरी तरह से ठीक है।
बता दें कि एक्ट्रेस ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह सब हाइप के लिए, जिसे उन्होंने भी एन्जॉय किया था। साथ ही उन्हें यह भी पता चला कि 14 साल के करियर में एक्ट्रेस ने क्या कमाया है।