Nia Sharma In Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद से ही बिग बॉस 18 को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही हाइप बना हुआ था। इसके बाद बीते हफ्ते मेकर्स ने शो का पहला प्रोमो भी शेयर कर दिया और साथ ही यह भी बता दिया कि ये शो कब ऑनएयर होने वाला है। प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई। वहीं, काफी समय से इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आते रहे हैं।

हालांकि, मेकर्स ने ऑफिशियल नाम किसी का शेयर नहीं किया। अब खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में होस्ट रोहित शेट्टी ने बिग बॉस 18 में आने वाली पहली कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि सलमान खान के शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट निया शर्मा हैं।

बिग बॉस 18 में नजर आएंगी निया

दरअसल, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के फिनाले में रोहित शेट्टी ने कहा कि उन्हें वो एक नाम पता है, जो बिग बॉस में जाने वाला है। इसके बाद शो में लाफ्टर शेफ्स से भारती सिंह, कश्मीरा और निया शर्मा आईं। उन्होंने कंटेस्टेंट और होस्ट के साथ काफी मस्ती की। फिर लास्ट में रोहित शेट्टी ने ऐलान किया कि सलमान खान के शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट निया है, जो बिग बॉस के घर में दिखाई देने वाली है।

इस दिन ऑनएयर होगा बिग बॉस

बता दें कि बिग बॉस 18 आने वाले 6 अक्टूबर को ऑनएयर होने वाला है, जिसे हर बार की तरह ही सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा स्टार को स्टेज पर देखने के लिए उत्साहित हैं।

बिग बॉस में होगा टाइम का तांडव

हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को शो में कुछ न कुछ खास देखने को मिलने वाला है। बता दें कि इस बार मेकर्स ने इसकी थीम टाइम पर रखी है, जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट का फ्यूचर देख सकेंगे।

निया का नाम पिछले काफी समय से शो में आने के लिए सामने आ रहा था और अब वह कन्फर्म भी हो गई हैं। उनके अलावा शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर समेत कई लोगों को शो के लिए अप्रोच किया गया है। आने वाले दिनों में मेकर्स बाकी कंटेस्टेंट के नाम का भी ऐलान कर देंगे।