लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड फिल्म ‘द् मेज रनर’ श्रृंखला की अगली फिल्म 18 सितम्बर 2015 को रिलीज होने की उम्मीद है।

कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार यह फिल्म मेज रनर श्रृंखला की चार पुस्तकों में से दूसरी पुस्तक ‘द् स्क्रॉच ट्रायल्स’ पर आधारित होगी ।

‘द मेज रनर’ फिल्में जेम्स डेसनर के उपन्यासों पर आधारित हैं । इनकी कहानियां किशोर उम्र के बच्चों पर केंद्रित होती हैं जो भूल भुलैय्या में खो जाते हैं और वहां उन्हें एक रहस्यमय परीक्षा का सामना करना पड़ता है ।