साल 2016 में हुई राफेल डील को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आई है। वहीं फ्रांस में इस डील को लेकर इंक्वायरी शुरू हो गई है। डसौ एविएशन और भारत सरकार के बीच हुई इस डील में कथित भ्रषटाचार और पक्षपात के आरोपों की न्यायिक जांच के लिए एक जज की भी नियुक्ति की गई है। इसे लेकर एक बार फिर से सियासत शुरू हो चुकी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने भी मामले को लेकर ‘दंगल’ डिबेट शो में मीडिया पर सवाल खड़े किये।
कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय टीवी चैनल पर राफेल की चर्चा न होना देश का दुर्भाग्य है। उनकी इन बातों को लेकर न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी भड़की हुई नजर आंईं। उन्होंने कांग्रेस नेता को करारा जवाब देते हुए कहा कि अब यह आप तय करेंगे कि चैनल पर क्या चलना चाहिए क्या नहीं?
दरअसल, मुकेश शर्मा ने राफेल के बारे में बात करते हुए अपने बयान में कहा था, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, जिससे बीजेपी ने इस्तीफा लिया है। उसपर तो सुबह से चर्चा हो रही है, लेकिन राफेल घोटाला, जिसने फ्रांस से हिंदुस्तान तक तहलका मचा रखा है। लेकिन राष्ट्रीय टेलीविजन पर इसकी चर्चा न होना दुर्भाग्य की बात है।”
कांग्रेस प्रवक्ता @MukeshSharmaMLA ने मीडिया पर उठाए सवाल तो @chitraaum ने दिया ये जवाब #Dangal pic.twitter.com/6PjpswAmGx
— AajTak (@aajtak) July 3, 2021
मुकेश शर्मा ने मामले को लेकर आगे कहा, “मैं समझता हूं कि मीडिया को तुरंत प्रभाव से राफेल स्कैम की चर्चा करनी चाहिए।” उनकी इन बातों को लेकर न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी बिफर पड़ीं। उन्होंने कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए कहा, “आप संपादक हैं हमारे।”
चित्रा त्रिपाठी ने कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा को जवाब देते हुए आगे कहा, “आप तय करेंगे कि क्या चलना है क्या नहीं चला है? हम लोग आपको बताते हैं कि विपक्ष को क्या करना चाहिए, कौन से मुद्दे पर सड़क पर आना चाहिए? आप लोग कहां पर यह मुद्दा उठा रहे हैं ट्विटर पर?”
चित्रा त्रिपाठी की बातों पर कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने सफाई देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मैंने आपको नहीं कहा और आप अपने चैनल पर मत लीजिए। हालांकि चित्रा त्रिपाठी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कांग्रेस नेता को फटकार लगाते हुए आगे कहा, “मेन मुद्दे पर आइये, जिसपर आप बात करने के लिए आए हैं। आप इंतजार कर रहे थे क्या कि पांच बज जाएं और मैं राफेल पर चर्चा करूं।”