न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई ‘जनसंख्या नीति’ को लेकर रिएक्शन दिया। उन्होंने इस दौरान सीएम योगी के लिए कहा कि वह योगी जी को बधाई देना चाहते हैं कि 45 साल बाद अब वह इंदिरा गांधी को फॉलो कर रहे हैं। जब आचार्य ने डिबेट के दौरान एंकर प्रतीक त्रिवेदी के शो पर ये बात कही तो बाकी पैनलिस्ट मुस्कुराने लगे।
आचार्य प्रमोद ने शो पर कहा- ‘प्रतीक जी मैं तो योगी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। आभार व्यक्त करना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी का 1975 में जब इंदिरा गांधी जी प्रधानमंत्री थीं, संजय गांधी जी जिंदा थे तो उन्होंने दो नारे दिए थे- हम दो हमारे दो। और छोटा परिवार सुखी परिवार। तो मैं बधाई इसलिए देना चाहता हूं कि योगी जी 45 साल बाद इंदिरा गांधी जी को फॉलो कर रहे हैं। कांग्रेस की नीतियों को फॉलो कर रहे हैं, मैं तो आभार व्यक्त करूंगा।’
उन्होंने आगे कहा- ‘दूसरी बात मैं कहूंगा, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आदरणीय केके शर्मा जी को मैंने सुना। भई जनसंख्या की जो ये समस्या है, तो बढ़ती आबादी की ये समस्या सिर्फ उत्तर प्रदेश में है या फिर पूरे देश में है? सिर्फ एक राज्य में ही कानून क्यों लाना चाहते हैं?’
आज योगी जी 45 साल बाद इंदिरा गांधी जी को फॉलो कर रहे हैं- आचार्य प्रमोद कृष्णम, कल्कि पीठाधीश्वर@AcharyaPramodk @prateektv #भैयाजी_कहिन pic.twitter.com/JPxf8XVf9c
— News18 India (@News18India) July 13, 2021
सवाल उठाते हुए आचार्य ने कहा- ‘7 साल से आपकी सरकार है, और भगवान की दया से 24 तक तो रहेगी, पर 24 से पहले पूरे देश में ये कानून ले आईएगा ना? क्या जनसंख्या उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है पूरे देश में कम हो रही है! हम तब थोड़े विरोध करेंगे जब पूरे देश में लाएंगे ये कानून।’
इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। मदन अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा- ‘बाबा जी इंदिरा जी ने जनसंख्या नियंत्रण का प्लान केवल हिन्दुओं के लिए किया था। योगी जी का जनसंख्या वाला प्लान बिना भेदभाव समस्त प्रदेशवासियों के लिए है।’ एक यूजर ने लिखा ‘आचार्य हैं कुछ भी बोलेंगे। आपातकाल में हिन्दुओं के लिए ही नसबंदी थी। शेष को तो संविधान की जगह लाॅ बोर्ड दे दिया था। जिसमें नसबंदी हराम है।’
सुनील शुक्ला ने कहा- कांग्रेस का काम केवल नारा देना ही है। कोई भी वादा पूरा नहीं किया है आज तक? रोहित नाम के यूजर बोले- फिर तो कांग्रेसी इंदिरा गांधी का विरोध कर रहे हैं।